Ad 1
Ad 2
Ad 3

बीड़ी, सिगरेट और शराब, मानव जीवन करता खराब – डॉ सुरेश कुमार शर्मा

गुलशन परुथी | ग्वालियर |

ब्रह्मा कुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे डॉक्टर सुरेश कुमार शर्मा जी ने संस्कार नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे लोगों को समझाते हुए कहा हमारा जीवन मूल्यवान है, परमात्मा की देन है, परिवार वालों की बहुत उम्मीदें हैं, समाज की हम पर नजर है यदि हम इन सब बातों को ध्यान रखें l हम अपने जीवन को बुरी लत से बचा सकते हैं l सदा ध्यान रहे, परमात्मा से मिला हुआ मूल्यवान शरीर यदि एक बार नष्ट होता है तो दोबारा वह वापस नहीं मिलता l इसीलिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए l पहले गलत लोगों के संग से अपना बचाव करें, चीजों का सेवन करने से पहले उनकी अच्छाई और बुराई को अवश्य जाने, चिंता ना करके कारण का निवारण निकाले, अपने आप पर और परमात्मा पर भरोसा करें l


संस्कार केंद्र पर ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर की संचालिका ज्योति ने भी कहा, एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है और जब स्वस्थ मन होता है तभी वह हर कार्य को मन लगाकर कर पाता है और परमात्मा का भी ध्यान तभी कर पाता है l इसीलिए हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखना हमारी जिम्मेवारी है किसी और कि नहीं l शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी नींद ले, शुद्ध भोजन करें, खुले वातावरण में कुछ समय सैर करें, व्यायाम करें, आपस में अच्छा व्यवहार करें, परमात्मा का ध्यान अवश्य करें l यदि हम इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो हम अपने जीवन को महान बन पाएंगे l


संस्कार केंद्र की निदेशक ज्योत्सना तिवारी जी ने बताया हमारा जीवन समाज सेवा के लिए है इसीलिए हम जो व्यसन से ग्रसित हो जाते हैं उनकी सेवा करते हैं और उनको प्रोत्साहित करते हैं कि अपने जीवन को व्यर्थ न जाने दे l अच्छे कार्यों में लगे l ज्योत्स्ना जी ने आए हुए सभी वक्तागणों का तहे दिल से धन्यवाद किया कि आपने हमारे कार्य में सहयोग देकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है l इस प्रकार संस्कार केंद्र पर नशे से मुक्ति प्राप्त करने वाले सभी भाइयों ने बड़े ही ध्यान से वक्तव्य को सुना और संकल्प लिया कि हम अपने जीवन को नशा मुक्त अवश्य बनाएंगे और समाज में अपनी एक विशेष जगह जरूर बनाएंगे l

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1