वित्तीय एवं सरकारी योजना लाभ की दी गई जानकारी
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
प्रिया सखी महिला संघ इंदौर ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से रिजर्व बैंक के मापदंडों के आधार पर बुजुर्गों और दिव्यांगों को वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाया। इस शिविर में विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उपयोगी बातें बताई गईं। प्रिया सखी महिला संघ की सचिव आरती कुशवाह ने बताया कि विकासखंडों में गतिविधियां चलाकर दिव्यांगों, बुजुर्गों, ग्रामीणों, विद्यार्थियों, युवाओं को बचत, सरकारी योजनाओं से लाभ पाने के तरीके, साइबर ठगी से बचने की सावधानियां, डिजिटल बैंकिंग के लाभ, कंपाउंडिंग आदि के बारे में बताया गया। इंदौर जिले में दो महत्वपूर्ण शिविर महू रोड स्थित जामली और धार रोड स्थित कलारिया में आयोजित किए गए।
इन दोनों शिविरों में अग्रणी जिला प्रबंधक, वित्तीय साक्षरता सलाहकार, बैंक प्रबंधक, प्रिया सखी महिला संघ के प्रतिनिधियों के माध्यम से बचत, दिव्यांगों, बुजुर्गों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई। साथ ही प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बैंक, वित्तीय साक्षरता, ठगी से बचने आदि से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। आरती कुशवाह ने बताया कि शिविरों की श्रृंखला में 29 जून को नाथ मंदिर रोड तुकोगंज इंदौर तथा 2 जुलाई को सांवेर जनपद पंचायत परिसर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।