मेघनगर नवागत थाना प्रभारी ने थाना प्रांगण में खिलाड़ियों का किया सम्मान
ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ |
विजेता खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया !
कबड्डी उपविजेता बालिकाओं का खेल में अच्छा प्रदर्शन रहा।
मेघनगर थाने पर अभी हाल ही मे पदस्थ हुए नवागत थाना प्रभारी श्री के, एल, बरकडे ने खेल प्रशिक्षको एवम् जिला स्तर पर विजेता रहे खिलाडियो का किया स्वागत सम्मान किया !
खेल प्रशिक्षको ने नवागत टी,आई, का स्वागत किया।
पुलिस विभाग एवम् खेल विभाग द्वारा संयुक्त थाना स्तर पुलिस अनुविभाग स्तर जिला स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमे खिलाडियो को दो ग्रुप मे बाँटा गया था पहला ग्रुप 14 वर्ष से 18 वर्ष से कम व 18 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाडियों का खेल आयोजन हुआ !
जिसमें जिला स्तर पर मेघनगर थाना क्षैत्र के खिलाडियों का अच्छा खेल प्रदर्शन रहा। जिला स्तर पर रस्सा खेंच मे विजेता सिनियर पुरूष वर्ग, जूनियर वर्ग रस्सा खेंच पुरूष वर्ग विजेता व व्हालीबाल मे पुरुष वर्ग विजेता रहे। तथा जूनियर वर्ग बालिका उपविजेता रही जिला स्तर इस खेल उपलब्धी पर नवागत टी, आई, ने विजेता खिलाडीयो व खेल प्रशिक्षको का थाना परिसर मे स्वागत सम्मान किया । एवं खिलाडियो को संन्देश देते हुए कहा के एक अच्छा खिलाडी व अच्छा नागरिक बनने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए साथ ही नशीली वस्तुओं से दूर रहना चाहिए क्योंकि नशा इंसान को बर्बाद कर देता है ओर परिवार को भी बर्बाद करता है आप सभी अच्छे नागरिक बनकर रहे ओर देश की सेवा का जज्बा दिल में रखकर अपने उज्जवल भविष्य को सवारते हुए नेकी के कार्य करते रहे नवागत थाना प्रभारी ने सभी कलाकारों को
शपथ भी दिलाई।
प्रशिक्षको द्वारा भी नवागत थाना प्रभारी का फूलों की माला पहना कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर श्री जोसफ मावी नोगाँवा खेल प्रशिक्षक विजय जोशी, पंचपिपलिया प्रदीप डाबी, मेघनगर शा स्कूल तेजिया डामोर, खेल युवा कल्याण से प्रिया हटीला, आदि खिलाडीयो का स्वागत सम्मान किया गया सम्मान पाकर खेल प्रशिक्षको एवं खिलाड़ियों में काफी खुशी देखी गई।