Breaking News

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर श्री शर्मा ने किया ट्रॉमा सेंटर, माधव डिस्पेंसरी व कमलाराजा अस्पताल का निरीक्षण।

गुलशन परुथी - ग्वालियर

ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली के स्पेशल रिपोर्टर श्री उमेश कुमार शुक्रवार को ग्वालियर प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रॉमा सेंटर, कमलाराजा अस्पताल व माधव डिस्पेंसरी पहुँचकर स्वास्थ्य सेवाओं की वस्तुस्थिति जानी।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल रिपोर्टर श्री शर्मा ने जयारोग्य अस्पताल समूह के निरीक्षण के दौरान स्पेशल वार्ड व जर्नल वार्ड का जायजा लिया। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित इंतजामों की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने इन व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को उपयोगी सलाह दी। इसके बाद उन्होंने वहाँ पर ड्यूटी पर काम करने वाली महिला कर्मचारी एवं अस्पताल में इलाज के लिए आईं महिलाओ से चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान आयोग मित्र मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग शिकायत प्रकोष्ठ ग्वालियर चम्बल संभाग डॉ. दीपक शर्मा, जेएएच समूह के अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेना और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव उनके साथ मौजूद रहे।
क्रमांक/271/24

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.