सकरनी के बिहार बिज़नेस पार्टनर्स को मिला गोवा ट्रिप का तोहफ़ा
महेश ढौंडियाल – दिल्ली
सकरनी ग्रुप के लिए बिज़नेस पार्टनर्स बेहद स्पेशल हिस्सा हैं इसलिए सकरनी उनका ख़ास ख्याल रखता आया है। सकरनी समय-समय पर अपने बिज़नेस पार्टनर्स को सम्मानित करता है। बिहार क्षेत्र का परिणाम सकरनी ग्रुप के लिए बेहद ख़ास है इसलिए सकरनी जीत का जश्न भी मना रहा है। इस अद्भुत जीत का श्रेय बिहार के बिज़नेस पार्टनर्स को ही जाता है। यहाँ के बिज़नेस पार्टनर्स दिल से कार्य के प्रति समर्पित है और सकरनी पर भरपूर विश्वास व सपोर्ट करते हैं। इसलिए बिहार की मार्केट सकरनी पर अपना प्यार लूटा रही है। सकरनी को मिले प्रचुर सम्मान को सर आँखों पर सजाकर अपने स्पेशल 60 बिज़नेस पार्टनर्स के लिए गोवा ट्रिप का ख़ास तोहफ़ा दिया। इस ख़ास ट्रिप पर सकरनी चेयरमैन डॉ. अशोक गुप्ता जी सभी बिज़नेस पार्टनर्स से मिले और बिज़नेस ग्रोथ पर ख़ास चर्चा भी की।
सकरनी सेल्स हेड श्री रमन कुमार चौधरी की देख-रेख में बिहार बिज़नेस पार्टनर्स के रहन-सहन घूमने की पुख़्ता व्यवस्था की गई। बिहार के बिज़नेस पार्टनर्स ने गोवा की आनंदमय यात्रा की ख़ुशी का इज़हार करते हुए सकरनी ग्रुप का आभार व्यक्त किया। अपने बिज़नेस पार्टनर्स के बेहतर प्रदर्शन और उनके दिए गए सम्मान की सकरनी हौंसला अफज़ाई करता है, और वादा करता है कि इसी तरह उनके दृढ़ संकल्प को तोहफ़ों से नवाज़ते रहेंगे।