Ad 1
Ad 2
Ad 3

मेघनगर जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आकांक्षी कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर द्वारा किया गया

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम अंतर्गत विकास खण्ड मेघनगर, जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आकांक्षी के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मेघनगर सभा कक्ष में कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागिय अधिकारी मुकेश सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंतर सिंह डावर, प्रभारी तहसीलदार श्रीमती मिमरोट, नायब तहसीलदार मृदुला सचवानी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुणिया, उपाध्यक्ष श्रीमती रमिला भूरिया, खंड पंचायत अधिकारी महेंद्र सिंह भाबर, ब्लॉक मेडिकल अधिकारी विनोद नायक, महिला बाल विकास अधिकारी प्रियंका गमार, नगर परिषद अधिकारी राहुल वर्मा, कलेक्टर नेहा मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व एवं निर्देशन में भारत सरकार के नीति आयोग की सलाहकार मैत्री मिश्रा, प्रियल आडवाणी, स्वाति अस्थाना द्वारा संपूर्णता अभियान का शुभारंभ 05 जुलाई 2024 को विकास खंड मेघनगर थांदला, रामा, एवं राणापुर, में किया गया।


संपूर्णता अभियान की अवधि 05 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक नीति आयोग द्वारा आकांक्षी ब्लाक से संबंधित 6 संकेतकों को संतृप्त करने हेतु चयनित किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित संकेतकों के लक्ष्यो को समय-सीमा में प्राप्त करने हेतु रणनीति से सभी को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में संकेतको के लक्ष्यों की प्राप्ती हेतु सभी को शपथ दिलाई गई एवं विभागों के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन मंचासीन अतिथियो के द्वारा किया गया। संपूर्णता अभियान की अवधि के दौरान चयनित 6 संकेतक जैसे पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्ण देखभाल (ANC) के लिये पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत नियमित रुप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओ का प्रतिशत, ब्लाक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच व उच्च रक्तचाप की जांच, मृदा नमूना लक्ष्य की तुलना में तैयार किये गये मृदा स्वास्थ कार्डो का प्रतिशत, एसएचजी का प्रतिशत जिन्हे परक्रमी निधि प्राप्त हुई है की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति 30 सितम्वर 2024 तक संपूर्णता अभियान अंतर्गत की जानी है।

कलेक्टर नेहा मीना एवं नीति आयोग की सलाहकार द्वारा कृषि मंडी थांदला में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण भी किया गया इसी के साथ ही थांदला के सुतरेटी, ब्लॉक ऑफिस मेघनगर, ग्राम काजली डूंगरी मेघनगर, रानापुर, रामा ब्लॉक का ग्राम छापरी एवं कालीदेवी नर्सरी का निरीक्षण किया। साथ ही समूह की महिलाओं से संवाद किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान, सहित जनप्रतिनिघिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूहो की बहने एवं ग्रामीणजनो की उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.