Ad 1
Ad 2
Ad 3

लोगों की ज़िंदगी बचाने वाले डॉक्टर ही समाज के असल हीरो।

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर

फ़िल्म अभिनेता जो होते हैं वह रील लाइफ में हीरो की भूमिका निभाता है। जबकि रियल लाइफ में मरीजों को नया जीवन देने वाले और उनकी ज़िंदगी बचाने वाले डॉक्टर ही समाज के असल हीरो हैं। उक्त विचार भारतीय मानवाधिकार परिषद द्वारा वरिष्ठ डॉक्टर्स के सम्मान समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किये। भारतीय मानवाधिकार परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के तहत शहर के वरिष्ठ चिकित्सको का शॉल, श्रीफल संगठन का संम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख ने बताया समारोह में वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ मनीष पोरवाल, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ गिरीश कवठेकर, वरिष्ठ गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ सी पी कोठारी, डॉ राजेंद्र लाहौटी,डॉ अमिताभ गोयल, डॉ रवि डोसी,डॉ यूसुफ सैफ़ी, डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार लखवानी सहित शहर के नामी डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख, शहर अध्यक्ष संजय अरोड़ा, शहर सचिव नरेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, अनिल सेन, गिरीश शाहनी, रंजीत सिंह,सुनील यादव,जूनियर नसीरुद्दीन शाह त्रेहन, रमेश सदानी, अनुराग व्यास आदि मौजूद रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.