Ad 1
Ad 2
Ad 3

मेघनगर रोटरी क्लब अपना का स्कूली बच्चों को कॉपी वितरण कार्यक्रम संपन्न

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

कॉपी में लिखने से पांचो इंद्रियां काम करती है सहायक आयुक्त निशा मेहराl

रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा नवीन सत्र के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी एवं सचिव कमलेश गरवाल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र की प्राइमरी स्कूल चोथी एवं पांचवी के बच्चों को रोटरी क्लब एवं जन सहयोग से 5 000 कॉपियों का रोटरी क्लब के पीडीजी डॉक्टर गजेंद्र सिंह नारंग की ओर से प्राइमरी स्कूल के 10000 बच्चों को कैडबरी बिस्किट वितरण किया जा रहा हैl

इसी कड़ी में सीएम राईज मेघनगर एवं सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बच्चों को काफी बिस्किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गयाl उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त निशा मेहरा, विशेष थाना प्रभारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नारायण सिंह नायक रोटरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी रोटरी के संस्थापक भारत भाई मिस्त्री और रोटरी की पूरी टीम के द्वारा बच्चों को केटबरी बिस्किट और कॉपियां वितरित की गईl कार्यक्रम के शुरुवात में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नायक ने शाला परिवार की ओर से कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया एवं रोटरी द्वारा समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य रोटरी करती है वह सराहनीय कार्य हैl

रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी ने अपना उद्बोधन में कहा कि रोटरी क्लब द्वारा शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में बहुत सारे कार्यों की योजना बनाई है जिसको समय-समय पर रोटरी क्लब के माध्यम से कीया जाएगाl

रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष भारत मिस्त्री ने रोटरी के द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए रोटरी क्लब हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में जो भी कार्य करता हैl उसमें पहली प्राथमिकता प्राइमरी स्कूल को दी जाती है क्योंकि बच्चा यदि मजबूत होगा तो आगे पढ़ने में बहुत तेज रहेगा l इसलिए रोटरी द्वारा हमेशा प्राइमरी स्कूल के बच्चों पर एवं शिक्षक दिवस पर सम्मान भी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को देने के लिए अधिक प्रयास रहता है, साथ मिस्त्री कहां कि इन छोटे बच्चों को अभी से सेवा करने के प्रेरित करना चाहिए ताकि आगे चल कर हमारी तरह दिन दुखियों के सेवा करे इसके लिए हम रोटरी के माध्यम से एक इंटरेक्ट क्लब गठन करेंगे ओर समय समय रोटरी के कार्यक्रम में शामिल कर सेवा के लिए प्रेरित करेंगे
इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि मेघनगर थाना प्रभारी ने कहा कि रोटरी क्लब अंतरराष्ट्रीय संस्था हैl और मैंने कई शहरों में देखा है, की रोटरी के द्वारा बहुत अच्छे कार्य किए जाते हैंl मेने मेघनगर में अभी जॉइनिंग किया है परंतु कई जगह पर रोटरी के कार्यों को मैंने देखा एवं सुना भी हैl बच्चों को समझाइए दी गई के वे अपने माता-पिता भाई बहन किसी के मोबाइल का उपयोग नहीं करें, क्योंकि आज कल मोबाइल के माध्यम से बहुत सारे लोग ठगी के शिकार हो जाते हैंl आप लोग ने यदि मोबाइल का उपयोग किया और गलती से कोई बटन दब गया तो आपके परिवार के लोगों का पैसा बैंक बैलेंस एक सेकंड में जीरो हो जाता हैl साथ ही मोबाइल के माध्यम से कई तरह की ठगी हो जाती है इसलिए कृपया आप सभी बच्चे मोबाइल का उपयोग नहीं करेl

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों आपको पुस्तकें शासन कि ओर से मिल जाती हैl ओर नोट बुक की जरूरत होती है वह रोटरी क्लब अपना की ओर से आपको मिल रही हैl अब आप ये बताओ कि यह नोटबुक आपको क्यों दि यह नोटबुक आपको लिखनें के लिए दि हैl हमारे शरीर में पांच इंद्रियां होती है और लिखते समय ये पांचों इंद्रियां काम करती हैl आंख से देखना, दिमाग से सोचना, मुंह बोलना ओर मन मे याद रखना इस तरह यह पांच इंद्रियां काम करती है, तो इन नोट बुक का बहुत उपयोगी है इसका अच्छे से उपयोग करें !

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.