Ad 1
Ad 2
Ad 3

कलेक्टर ने रक्तदान कर किया शिविर का शुभारंभ

पवन परुथी – ग्वालियर मप्र

शिविर में सेवाभावी नागरिकों ने किया 129 यूनिट रक्तदान।

ग्वालियर । रक्तदान कर हम दूसरों को नया जीवन देने में सहभागी बनते हैं। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान के बाद मानव शरीर में ताजा और शुद्ध रक्त का निर्माण होता है। यह बात कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर की रोटरी क्लब की विभिन्न शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कही।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रक्तदान कर इस शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही शहरवासियों को लोगों की जिंदगी बचाने के लिये बढ़चढ़कर रक्तदान करने का संदेश दिया। जीवाजी क्लब में आयोजित हुए इस रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब की विभिन्न शाखाओं से जुड़े सेवाभावी नागरिकों ने 129 यूनिट रक्तदान किया। इसमें से 123 यूनिट जयारोग्य समूह के ब्लड बैंक और 6 यूनिट जिला चिकित्सालय मुरार को सौंपी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने रोटेरियन के साथ पौधरोपण भी किया। साथ ही आह्वान किया कि शहर के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये शहरवासी वृक्षारोपण के लिये आगे आएँ। जिला प्रशासन से वृक्षारोपण में हर संभव सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सेवाभावी नागरिक मौजूद थे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.