Ad 1
Ad 2
Ad 3

श्रृंगेश्वर धाम में प्रतीकात्मक रूप से वृक्षारोपण कर अभियान का श्री गणेश किया।

ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | झाबुआ

शासन के निर्देशानुसार 5 जून पर्यावरण दिवस से 16 जून गंगा दशमी तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जल संरचनाओं के जीर्णोद्वार एवं मरम्मत कार्यों को पूर्ण किया जाना, जल संग्रहण संरचना के अन्तर्गत कैचमेण्ट क्षेत्र में अवरोध का चिन्हांकन, हाइड्रॉलिक गणना कर चेकडेम – स्टॉपडेम में गेट लगाना, जलसंरक्षण एवं जल पुनर्भरण से जुड़े कार्यो को कर उपलब्धियों का दस्तावेजीकरण किया जाना है।

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले के पेटलावद क्षेत्र में स्थित श्रृंगेश्वर धाम मंदिर परिसर में प्रतीकात्मक रूप से वृक्षारोपण कर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा अभियान की शुरुआत की गई। इसी क्रम में घाट पर पहुंच कर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा ग्रामीणों से चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद अनिल कुमार राठौर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग विपिन पाटीदार, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सी एस अलावा, सीईओ जनपद राजेश दीक्षित उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.