Ad 1
Ad 2
Ad 3

लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद अब सभी को परिणामों का इंतजार है।

ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी | रतलाम/झाबुआ 

झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र के 5728 पोस्टल बैलेट की गणना झाबुआ में होगी मतगणना की सभी तैयारी पूरी दोपहर तक परिणाम।

4 जून को होने वाली है वोटों की गिनती।

रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के अंतर्गत 8 विधानसभाएं हैं।

इधर रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के चुनाव के नतीजों से 4 जून को पर्दा उठ जाएगा, संसदीय सीट के अंतर्गत 8 विधानसभाएं हैं। इसमें झाबुआ, आलीराजपुर, जोबट, थांदला, पेटलावद, रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर व सैलाना शामिल हैं। तीनों ही जिलों में विधानसभा वार अलग- अलग मतगणना होगी। झाबुआ जिले के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा झाबुआ, थांदला व पेटलावद विधानसभा के मतों की गणना सुबह 8 बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज झाबुआ में होगी। पहले आधे घंटे तक पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी, फिर इवीएम में दर्ज वोटों की गणना प्रारंभ हो पाएगी। खास बात ये हैं कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के 5728 पोस्टल बैलेट की गणना झाबुआ में होगी। चूंकि रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ कलेक्टर है, लिहाजा आलीराजपुर व रतलाम जिले से चरणवार परिणाम झाबुआ कलेक्टर को भेजे जाएंगे। वे ही झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के नतीजों की घोषणा करेंगे। साथ ही विजेता प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपेंगे।

इस तरह चलेगा मतगणना का कार्य।

4 जून को सुबह 8 बजे से मत गणना शुरू होगी।

पहले आधे घंटे में पोस्टल बैलेट की गणना होगी। इसके पश्चात करीब साढ़े 8 बजे से इवीएम की गणना प्रारंभ होगी। तीनों विधानसभा की मतगणना के लिए अलग- अलग हॉल में व्यवस्था की गई है। चूंकि पूरे संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलेट की गणना झाबुआ में होगी, लिहाजा इसके लिए अलग से कुल 10 टेबल लगाई जाएगी और 2 राउंड में गणना का कार्य पूर्ण होगा। वहीं ईटीपीबी की गणना के लिए भी दो टेबल लगेगी और दो राउंड में गणना का कार्य पूर्ण होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा भी रिटर्निंग अधिकारी तभी कर सकेंगे जब प्रेक्षक इसकी अनुमति देंगे। पूरी मतगणना की ऑफिसयली वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। हर राउंड की गणना के बाद बाहर लाउड स्पीकर से एनाउसंमेंट किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर नेहा मीना ने बताया गणना वाले दिन तडक़े पांच बजे रेंडमाइजेशन के बाद ही टेबल अलॉट होगी। 7 बजे स्ट्रांग रुम खोला जाएगा। सभी प्रत्याशियों या उनके पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में ही स्ट्रांग रूम से इवीएम निकाली जाएगी। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी के साथ प्रेक्षक और प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।

किस विधानसभा के लिए कितने राउंड में होगी गणना।

1. झाबुआ विधानसभा :-
कुल मतदान केंद्रों की संख्या 358 है। गणना के लिए 21 टेबल लगेगी और 17 राउंड में गणना कार्य पूर्ण होगा।

2. थांदला विधानसभा :-
कुल मतदान केंद्रों की संया 304 है। गणना के लिए 19 टेबल लगेगी और 16 राउंड में गणना कार्य पूर्ण होगा।

3. पेटलावद विधानसभा :-
कुल मतदान केंद्रों की संया 321 है। गणना के लिए 21 टेबल लगेगी और 15 राउंड में गणना कार्य पूर्ण होगा।

रतलाम सिटी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए कलर कोड से पहचान में आ जाएंगे गणना करने वाले। बिना रुकावट मतगणना के लिए इस बार भी निर्वाचन विभाग ने कलर कोडिंग की है। इसमें प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग रंग निर्धारित किया है। विधानसभा वार विभिन्न कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को उसी रंग के परिचय-पत्र, बैच, रिबन पहनेंगे, ताकि उन्हें दूर से पहचाना जा सके।

कलर कोडिंग में,
रतलाम ग्रामीण के लिए गुलाबी,
रतलाम सिटी के लिए पीला,
सैलाना के लिए आसमानी,
जावरा के लिए नीला,
आलोट के लिए नारंगी और अन्य कर्मचारियों के लिए लाल रंग निर्धारित किया है।

काउंटिंग फैक्ट्स : 900 से ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात।

प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में 14 टेबल लगाई गई हैं। इसमें राउंड वार ईवीएम के वोट गिने जाएंगे।

रतलाम ग्रामीण का परिणाम सबसे पहले जबकि जावरा का सबसे आखिरी में आएगा।

मतगणना केंद्र में मोबाइल व अन्य सामग्री ले जाना प्रतिबंधित होगा।

गणना करने वाले काउंटिंग हॉल के मुख्य द्वार से, जबकि मतगणना एजेंट दूसरे गेट से प्रवेश करेंगे।

परिणामों की घोषणा संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे।

खबरदार मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के मेन गेट से केवल पासधारी व्यक्ति के वाहन को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए मोबाइल, अपने वाहन की चाबी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसे बाहर ही जमा करवाना होगा। जहां से एक टोकन मिलेगा। वापस जाते समय इस टोकन के जरिए ही मोबाइल, वाहन की चाबी या अन्य डिवाइस लौटाया जाएगा।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1