Ad 1
Ad 2
Ad 3

ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर गोल्डन वर्ल्ड सेंटर मैं स्वच्छता दिवस मनाया गया l

गुलशन परुथी | म.प.

ब्रह्माकुमारी आश्रम मालनपुर गोल्डन वर्ल्ड सेंटर मैं स्वच्छता दिवस मनाया गया l जिसमें अतिथि के रूप में देवेंद्र शर्मा एडवोकेट, हाई कोर्ट ग्वालियर पधारे l जिन्होंने बताया हमें अंदर और बाहर एक समान होना चाहिए l अंदर में भी सफाई हो और हमारी जुबान पर भी सच्चाई होना चाहिए l साथ ही अतिथि रूप में हरेंद्र सिंह, फार्मर तथा बेताल सिंह, बिल्डर जी पधारे l उन्होंने भी कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम में टेकनपुर ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी नीलम बहन एवं सरिता बहन पधारे l उन्होंने आए हुए सभी भाई बहनों को स्वयं को अच्छा बनने पर प्रकाश डाला l दुनिया को अच्छा बनाने से पहले हम अपने आप को अच्छा बनाएं, बुराइयों का त्याग करें l

जब हम अच्छे बन जाएंगे तो दुनिया तो अच्छी दिखाई देने ही लगेगी पोरसा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रेखा बहन ने स्वच्छता विषय को भली-भांति स्पष्ट किया l स्व माना आत्मा हमें अपनी आत्मा के गुड को कभी नहीं भूलना चाहिए मैं आत्मा शांत स्वरूप हूं मैं आत्मा प्रेम स्वरूप , में आत्मा पवित्र स्वरूप, जब हम अपने गुना को याद रखते हैं तो हम गुणवान बन जाते हैं l आगरा कोलक्खा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने बहुत सुंदर विधि से आए हुए सभी भाई बहनों को परमात्मा का ध्यान कराया तथा कहा हमें अपने व्यस्ततम समय में से परमात्मा का ध्यान अवश्य करना चाहिए और कोई उपाय नहीं, मन की सच्ची शांति के लिए l इसीलिए अपने सर्व संबंध परमात्मा से जोड़कर सच्ची शांति की अनुभूति करना चाहिए l कार्यक्रम में बामोर से ब्रह्मा कुमार सहदेव भाई, वर्मा भाई तथा ग्वालियर से महेश भाई सतनाम भाई एवं परिसर की पूजा बहन, सृष्टि बहन, खुशबू बहन, लता बहन, जानकी बहन आदि सभी उपस्थित थे l

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.