रेलवे स्टेशन पर हजयात्रियों को विदा करने उमड़ी भीड़।
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
रेलवे स्टेशन से बीती शाम को बड़ी संख्या में इंदौर बांद्रा स्पेशल ट्रेन से हज यात्री मुंबई के लिए रवाना हुए। यात्रियों के साथ उन्हें मुबारकवाद देकर विदा करने के लिए जिला हज कमेटी के जिला अध्यक्ष राशिद शेख साथियों सहित रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके साथ जिला हज कमेटी के उपाध्यक्ष आरिफ सूफी, उपाध्यक्ष हुसैन खान, मेंबर उबेद खान, जुबेर खान, ज़ैद अंसारी, शादाब शेख, फरदीन शेख, अफरीदी शेख, नाजिम शेख, सलीम शेख,जावेद क़ुरैशी व अनेक जायरीन मौजूद थे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में परिजन व रिश्तेदार रेलवे स्टेशन पहुंचे। भीड़ इतनी थी कि प्लेटफार्म पर पैर रखने की भी जगह नहीं थी। जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया ट्रेन से रवाना हुए ज़्यादातर हजयात्रियों की फ्लाइट 5 जून को मुंबई से जेद्दा के लिए होगी।