Ad 1
Ad 2
Ad 3

जिला हज कमेटी की ओर से नियाज़ अली सरकार में चादर पेश।

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर

जिला हज कमेटी इंदौर की ओर से दादा पीर हज़रत नियाज़ अली शाह के आस्ताने आलिया पर चादर पेश की गई। जिला हज कमेटी के जिला अध्यक्ष राशिद शेख के नेतृत्व में सूफी मुश्ताक बाबा वारसी की सरपरस्ती में हज़रत नियाज़ अली सरकार की दरगाह पर फातिहा पढ़ कर चादर शरीफ व गुलाब के फूल पेश किये गए।

इस मौके पर मौजूद रहे हज कमेटी अध्यक्ष राशिद शेख के साथ उपाध्यक्ष आरिफ सूफी, उपाध्यक्ष हुसैन खान, मेंबर उबेद खान, जुबेर खान, ज़ैद अंसारी, शादाब शेख, फरदीन शेख, अफरीदी शेख, नाजिम शेख, सलीम शेख,जावेद क़ुरैशी व अनेक जायरीन मौजूद थे। चादर पेश कर प्रदेश व देश की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ मांगी गई।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.