Ad 1
Ad 2
Ad 3

बरमण्डलिया का विदाई समारोह आयोजित ।

ब्यूरो चीफ अली असगर बोहरा -रंभापुर

स्थानीय प्राथमिक विद्यालय रसोड़ी बड़ी में शिक्षक पद पर पदस्थ ईश्वरसिंह पिता गोपाल सिंह बरमण्डलिया निवासी रंभापुर का विदाई समारोह कार्यक्रम शाला परिसर में रखा गया । वहाँ से स्वजन परिवारजन एंव स्टाफ ने ईश्वर सिंह बरमण्डलिया की भूरी भूरी प्रशंसा की एंव उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी गण ने ईश्वर सिंह जी का परिचय संक्षिप्त में दिया एंव ये अपने कार्य के प्रति वफ़ादार, ईमानदार थे एंव इनके पढ़ाए गए छात्र छात्राए आज अच्छे अच्छे पद पर पदासीन भी है ये स्वस्थ रहे इनका आगामी समय भी अच्छा व्यतीत हो ऐसी प्रभु से कामना की आदमी कभी सेवानिवर्त नही होता है परंतु प्रशासन का नियम है इसलिए उनका पालन करना पड़ता है। उनके कार्य एंव कर्तव्यपरायणता समय के पाबंद। जो होते है उन्हें हम सभी याद कर लेते है ईश्वर सिंह का विदाई समारोह में साल श्रीफल एंव पगड़ी पहनाकर इनको मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया स्कूल परिसर से जुलूस निकाल कर रंभापुर के बस स्टैंड पर आकर इनके परिवारजन द्वारा बेंड बाजो के साथ बस स्टैंड से पूरे ग्राम में जुलूस भृमण कर इनके निज निवास स्थान तक पहुंचा |

रंभापुर के बस स्टैंड पर सरपंचपति गुमान सिंह पारगी ने स्वागत साल श्रीफल एंव साफा बांधकर किया। तो वही खच्चरटोड़ि सरपंच प्रदीप गणावा व तहसील पत्रकार संघ और भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष के साथ पत्रकारो ने उपस्थिति रह कर उनका स्वागत किया एंव दोनों सरपंचों ने बरमण्डलिया के कार्यो की सराहना की ग्राम के सभी समाजजनों ने बरमण्डलिया को साल श्रीफल व मेमन्टो देकर सम्मानित किया इनके परिवारजन उस दिन काफी प्रसन्न होकर झूम रहे थे क्योंकि वे अब अपना शेष समय घर पर व्यतीत कर सभी परिवारजन का मार्गदर्शन करेंगें। इस अवसर पर ईश्वर सिंह बरमण्डलिया ने कहा कि में शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी मेरे लायक कोई भी सेवा होगी में करने को तत्पर रहूंगा एंव समाजसेवा के रूप में मेरी भूमिका अब ग्राम के प्रति रहेगी आज आपने जो सम्मान दिया उसका में ऋणी हु एंव मेरे लायक कोई भी सेवा कार्य हो तो में उसे पूरा करूँगा।

मेघनगर अंचल के अधिकारी एंव अन्य विभाग के अधिकारी गण ने भी बरमण्डलिया के कार्यो को सराहा एंव स्वयं के ख़र्च से ग्राम रसोड़ी में मिठाई बांटी एंव ग्राम रंभापुर में अपने निजी निवास पर स्नेहभोज का कार्यक्रम रखा जिसमे इनके समाजजन ग्रामवासी एंव सम्मानीय व्यक्तियों ने इनका लाभ लिया दूसरे दिन इनके निवास स्थान पर खाटू श्याम जी की भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गायिका निकिता सिंघारे एंव गायक नवनीत सिंह परिहार ने बाबा के सुमधुर भजनों से दरबार मे अपनी हाजरी लगाई एंव भक्तो ने कीर्तन में खूब झूमकर आनंद लिया बाबा को प्रशन्न करने के लिए बाबा की ज्योत भी जलाई गई एंव ज्योत के माध्यम से भक्तो ने अपनी मन की बात बाबा श्याम तक पहुंचाई खाटू श्याम जी के भजन “हारे के सहारे आज तेरा दास पुकारे आजा” से पूरा दरबार भाव विभोर हो गया अंत मे कार्यक्रम में पधारे सभी समाजजन, ग्रामवासी,श्याम प्रेमियों का भूपेंद्र बरमण्डलिया ने अपने पापा के कार्यक्रम में पधारने पर सरहानीय अभिवादन किया ।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1