ठेकेदार का मनमाना कारभार, हेवी वाहनों से गलियों मे ढुलाई
किसकी शह पर बेखौफ़ी का है आलम
अकोला – शहर में इस समय हेवी वाहनों से होने वाले हादसो की संख्या बढ़ी है जिसे देखते हुए यातायात विभाग द्वारा विशेष समय निर्धारित किया गया है इस समय पर ही शहर की सड़कों से हेवी वाहनों का गुजर किया जासकता है, इसके उलट सभी नियमों को ढेंगा दिखाते हुए ठेकेदार द्वारा मनमाने कारभार की तस्वीर सामने आरही है, दिनभर अकोट फ़ाइल के 1600 प्लाट परिसर की 7 वी गली से हेवी डम्परों से निमयों को ताकपर रखकर निर्माण में उपयुक्त चीजो की ढुलाई की जारही है। नागरिको द्वारा सवाल यह निर्माण किया जा रहा है कि मनपा या यातायात कौनसे अधिकारी की शह पर यह गोरखधंधा शुरू है।
क्या सेक्शन इंजीनियर की इस ओर नजर नही है क्या उक्त परिसर में जारी निर्माण कार्य की मनपा से परमिशन ली गई है? आज इसी जगह से 3 डम्पर गुजरने की वहज से नाली पर बने पुलिया की जाली डम्पर के वजन से टूट गई और डम्पर गिरनो को आधा लटका है उपरोक्त अगर कोई जीवित हानि हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता, आयुक्त सेक्शन इंजीनियर, ठेकेदार , या यातायात विभाग?