नमाज के बाद गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद | Tcs 24 News
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
इंदौर में खुशनुमा माहौल में भाईचारे के साथ ईदुल-अज़हा (बकरीद)का त्योहार मनाया जा रहा है। छोटी ग्वाल टोली ईदगाह और सदर बाजार ईदगाह समेत सभी मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद पेश की और राहे ख़ुदा में कुर्बानी दी। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन के सदर सैयद शाहिद अली और सचिव मजीद हुसैन फ्रिज वालों ने बताया छोटी ग्वालटोली-छावनी ईदगाह पर क़ाज़ी-ए-शहर अबुल रेहान फ़ारूक़ी साहब ने ईदुल अज़हा की नमाज़ सुबह 7:45 बजे अदा कराई।
इसके पहले उन्होंने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में असरदार तक़रीर करते हुए फरमाया राहे ख़ुदा में कुर्बानी के अज़ीम मक़सद को समझें।उन्होंने कहा कि इस त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनायें। वहीं कोई ऐसा काम न करें, जो दूसरों को तकलीफ पहुंचाये।नमाज़ के बाद खुतबा पढा गया और मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। छोटी ग्वाल टोली ईदगाह पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज में शामिल हुए। अब तीन दिन तक क़ुरबानी और दावतों का सिलसिला चलता रहेगा।