देपालपुर में ईद पर अमन चैन का पैगाम | Tcs 24 News
ताहिर कमाल सिद्दीकी | देपालपुर
देपालपुर में ईदुल अज़हा की प्रमुख नमाज़ क़ाज़ी मोहल्ला की जामा मस्जिद में और सब-जेल देपालपुर में अदा की गई। नमाज़ स क़ाज़ी माजिद फारूकी साहब ने अदा कराई। उन्होंने कहा इस्लाम अमन व सलामती का पैगाम देता है, इसलिए मुल्क में अमन चैन को कायम रखना सबकी ज़िम्मेदारी है। क़ाज़ी माजिद फारूकी ने सब जेल देपालपुर में बंदियों को सीधी राह पर चलने की ताकीद और भविष्य मे अपराध ना करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान जेलर कुशवाह साहब व जेल स्टाफ, क़ाज़ी अयान फारूकी, डॉ. अब्दुल हन्नान फारूकी, हाफिज उबेदुल्लाह साहब मौजूद थे।इस मौके पर देश की खुशहाली व तरक़्क़ी और बेहतर बारिश के लिए दुआ भी मांगी।