युवा पीढ़ी को नशा मुक्त करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है- डाॅ.मो.शमीम
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इन्दौर
युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। नशा छोड़ो परिवार जोड़ो यह उदबोधन मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मास्टर ट्रेनर जज डॉक्टर मोहम्मद शमी ने बैरवा समाज द्वारा नशा मुक्ति के लिए निकाली गई जनजागृति रैली में व्यक्त किये। यह जानकारी देते हुए बैरवा समुदाय के हेमराज वाडिया, मदनलाल मिमरोट, रमेश गोमे ने बताया कि इस अवसर पर शहर काजी डाॅ.इशरत अली ने आगामी दिनों में चंदननगर, खजराना में आजादनगर में नशामुक्त जागरुकता रैली निकाले जाने की जानकारी दी। एसीपी अमित सिंह, तुकोगंज थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह यादव ने भी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर पुलिस प्रशासन ने भी इंदौर को नशामुक्त करने का बीड़ा उठाया है।
सर्वसमाज सामुदायिक मध्यस्थता समूह के समन्वयक दिलीप गर्ग महानगर ने बताया कि आगामी दिनों में हाईकोर्ट द्वारा प्रशिक्षित सभी समुदायों के रहवासियों के क्षेत्रों में “नशामुक्त हो व्यक्ति-नशा मुक्त हो समाज-नशामुक्त हो देश” शीर्षक की जनजागृति रैली निकाली। बैरवा समुदाय द्वारा आयोजित रैली में पूर्व पार्षद प्रेम जारवाल, भरत जीनवाल, अशोक जारवाल, बैरवा समाज की महिला अध्यक्ष अनिता-संदीप कुम्हारे, मनीष गोगड़े, राहुल निहोरे, भंवरलाल बोहरे, जितेन्द्र वर्मा, कन्हैयालाल मिमरोट एवं मप्र उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षित सभी समुदायों के मध्यस्थों में प्रमुख रूप से प्रवीण नीखरा, पुरुषोत्तम यादव, नवीन चौधरी, ओमप्रकाश धीमान, एजाज शेख, नरेंद्र धाकड़, हमीद खान, सुरेश कलर्टन, फादर सुमित ताहिर, नरोत्तम माहेश्वरी, कमल इसरानी, डॉ.ओपी कनकने, शंकरलाल चौहान, हेमंत आहूजा राजकुमार शेरे, दीप्ति शेरे आदि ने अपने-अपने हाथों में तख्ती ली हुई थी। जिस पर यह स्लोगन लिखे थे- ” पढ़े लिखे की यह पहचान, नशामुक्त स्वस्थ इंसान, नशे को दूर भगाना है,हर घर में खुशियां लाना है, “हम सब का एक ही नारा नशामुक्त हो देश हमारा” “नशे से नाता तोड़ेंगे,घर परिवार को जोड़ेंगे” “नशामुक्ति का यह अभियान बने जन-जन की पहचान” ।
यह रैली पंचम की फैल, आर.एस. भंडारी मार्ग पर होते मालवा मिल चौराहे पर पहुंची। जहां पर नशामुक्त बनाने की शपथ ली गई। जनजागृति रैली का संचालन उच्च न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण सामुदायिक मध्यस्थता समूह के समन्वयक दिलीप गर्ग और मदनलाल मिमरोट ने किया। आभार हेमराज वाडिया और रमेश गोमे ने व्यक्त किया।