कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में मेरिट एवं शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुस्कार हेतु विजेता/सहभागिता खिलाडियों को कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया
ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
मा.शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा घोषित वर्ष 2023-24 बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में झाबुआ जिले की मेरिट सूची में चयनित एवं शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुस्कार हेतु विजेता/सहभागिता खिलाडियों का सम्मान समारोह पुरुस्कृत किये जाने हेतु सामुदायिक भवन पुलिस लाईन झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कलेक्टर नेहा मीना ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चो की प्रशंसा एवं शुभकामनाये देते हुए कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है, हमें अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मेहनत व दृढ़ता के साथ कार्य करना चाहिए। बच्चो से उनके भविष्य के बारे में बात करते हुए यह जाना कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते है।
कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में झाबुआ जिले की मेरिट सूची में चयनित एवं शालेय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुस्कार किया गया। मा.शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा घोषित वर्ष 2023-24 बोर्ड परीक्षा परिणाम कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में झाबुआ जिले की मेरिट सूची में चयनित एवं शालेय राष्टीय प्रतियोगिता में पुरुस्कार हेतु विजेता/सहभागिता खिलाडियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बोर्ड परीक्षा परिणाम वर्ष 2023-24 में झाबुआ जिले में कक्षा 12 वीं मेरिट में आने वाले कुल 09 विद्यार्थी है। जिनमें अजय सिंगाड़ पिता हरिसिंह सिंगाड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया 88 प्रतिशत, राज रिंगनोदिया पिता भैरूलाल रिंगनोदिया उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ 86 प्रतिशत, कुमारी कृपाली दातला पिता मुकेश दातला सफलता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद 92.20 प्रतिशत, कुमारी हर्षा बामनिया पिता नवलसिंह बामनिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोटला रामा 91.80 प्रतिशत, कुमारी सुहानी पाटीदार पिता राजेन्द्र पाटीदार सत्य साईं कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजना रोड खवासा 91 प्रतिशत, हिमांशु छाजेड़ पिता प्रदिप छाछेड संस्कार पब्लिक स्कूल मंडी रोड थांदला 93.60 प्रतिशत, शिवानी खराड़ी पिता शैतान खराडी संस्कार पब्लिक स्कूल मंडी रोड थांदला 91.60 प्रतिशत खुशी चावड़ा पिता हेमराज चावडा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर 86.20 प्रतिशत, निहारिका शर्मा पिता दिपक शर्मा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला 79.60 प्रतिशत प्राप्त किये।कक्षा 10 वीं मेरिट में आने वाले कुल 03 विद्यार्थी है। जिनमें काकुल इनाल पिता फिरोज इनाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर 96.40 प्रतिशत, कुमारी नैंसी शाहजी पिता कपिल शाहजी संस्कार पब्लिक स्कूल मंडी रोड थांदला 95.20 प्रतिशत, कुमारी सोनम जायसवाल पिता रामनरेश जासवाल संस्कार पब्लिक स्कूल मंडे रोड थांदला 94.80 प्रतिशत प्राप्त किये।
शालेय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान सहभागिता प्राप्त करने वाले जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों की सूची जिनमें लखन/श्री राजेन्द्र भूरा हैण्डबाल प्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई, कुमारी रेणु भूरिया तीरदांजी सहभागिता शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, कुमारी मुस्कान भूरिया तीरदांजी सहभागिता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ, अजय/रमेश एथलेटिक्स सहभागिता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला, कुमारी राधिका एथलेटिक्स सहभागिता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला को पुरुस्कार किया गया।
कलेक्टर द्वारा सभी को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से सम्मानित किया साथ ही उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एक-एक पौधा भी वितरित किया गया है एवं उन्हें शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बच्चो को शुभकामनाए दी ।