Ad 1
Ad 2
Ad 3
बॉलीवुड / 2024-06-12 00:00:00

जाल सभागृह में संगीतकार हेमंत कुमार पर गीतों का कार्यक्रम 15 जून को

इंदौर। फ़िल्म जगत को अपनी मधुर स्वरलहरियों से सजाने-संवारने वाले महान संगीतकार और पार्श्व गायक हेमंत कुमार के सदाबहार गीतों को लेकर एक सुरीला आयोजन शहर में होने जा रहा है। संस्था स्व ,रम द्वारा 15 जून शनिवार को शाम 6:45 बजे जालसभा गृह पर संगीतकार हेमन्त कुमार के जन्मोत्सव पर उनके पुराने सदाबहार गीतों का कार्यक्रम ‘झिर झिर झिर झिर बदरवा बरसे’ होगा। जिसमें हेमंत दा के फ़िल्मी सफर उनके पचास वर्षो (1937-1987) के जीवन काल को चुनिंदा गीतों के माध्यम से पेश किया जायेगा -प्रमुख स्वर संजय चित्रकार, सरला मेंघानी,विनोद सहानी, शिवानी दशोरे और मीता श्रोत्रिय के होंगें। मंच संचालन विद्याधर मूले करेंगें ,संगीत पिंटू कसेरा की सिंफनी बैंड का रहेगा।

मंच सज्जा किशोर पंवार एवं ध्वनि राजा साउंड की रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शल रजनीश कसेरा ( कमीशनर, देवास नगर पालिक निगम ), श्रीमती अलका भार्गव (प्राचार्य, शा. परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र, इंदौर,), श्री जी. के. गोविन्द (वरिष्ठ संगीतकार), एवं नवीन सोनी (वरिष्ठ अधिवक्ता) होंगें। कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमीयों के लिये खुला रहेगा, श्रोतागण सादर आमंत्रित हैं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.