नैत्रदान करने वाले हाड़ा परिवार को रोटरी अलंकरण से सम्मानित किया गया।
ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
पत्रकार फारुक शेरानी ने किसी पिडीत को रोटरी कल्ब से कान की मशीन दिलवाई।
रोटरी क्लब अपना का स्थापना दिवस एवं नैत्रदानी बाबूसिंह हाड़ा का शौक निवारण का कार्यक्रम दोनों अवसर पर रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष सचिव माया शर्मा, एवं उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी, के नेतृत्व में नेत्र दान करने वाले बहादुर सिंह हाडा परिवार द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान उसके लिए हाड़ा के शौक निवारण कार्यक्रम के अवसर पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा उपस्थित रोटेरियन दिपक व्यास, कांतिलाल निमा, डॉक्टर किशोर नायक, मांगीलाल नायक, ने बाबुसिंह हाड़ा के पुत्र प्रकाश व बलवंत तथा हाड़ा परिवार को रोटरी अलंकरण से सम्मानित किया। इस मौके पर रोटेरियन डॉक्टर किशोर नायक ने अपने उद्बोधन में उपस्थित जन समुदाय को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया, एवं रोटरी क्लब अपना के रोटेरियन मांगीलाल नायक ने बताया की रोटरी क्लब अपना द्वारा नैत्रदान हेतु मेघनगर मे ही बहुत जल्दी रोटरी आई कलेक्शन सेंटर खोलने जा रहे हैं, मरणोपरांत कोई आंखें दान करना चाहें तो उस व्यक्ति की आंख निकाल कर इन्दौर भिजवाई जाएंगी ओर वह एसे दो व्यक्ति को लगाई जाएगी जो देख नहीं सकते है।
रोटेरियन जयंत सिंघल एवं पंकज रांका ने बताया की रोटरी क्लब अपना की स्थापना दिवस के अवसर पर एक 5 साल की बच्ची के कान से सुनने में असमर्थ थी ऐसी बच्ची को कान की मशीन भेंट की गई।
रोटेरियन विनोद बाफना एवं रोटेरियन महेश प्रजापति ने बताया की रोटरी क्लब अपना मेघनगर की स्थापना 11 जून 2015 को की गई थी। रोटरी क्लब अपना के गठन को 9 वर्ष पूर्ण हुए और 10 वें वर्ष में प्रवेश हुआ है। इन 9 वर्षों में सभी के सहयोग से रोटेरियन साथियों की मेहनत से नगर को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मनोरंजन जैसी अनगिनत सेवाएं दी है। विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अधिक सेवाएं नगर एव आसपास के मरीजो को मिल रही हैं ओर प्रतिवर्ष हर नये अध्यक्ष के कार्यकाल में एक स्थाई प्रकल्प किया गया है। रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन भरत मिस्त्री ने बताया की इन नो वर्षों की हमारी स्थाई सेवाओं में रोटरी वातानुकूलित शवगृह, अनीता बंसल फिजियोथेरेपी सेंटर, शव वाहन, दो एम्बुलेंस, रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक, रोटरी बर्तन बैंक, रोटरी गार्डन, रोटरी क्लब अपना पानी टैंकर, मोक्ष रथ, तीन स्थाई प्याऊ रोटरी जल मंदिर, दो अस्थाई प्याऊ का निरंतर संचालन जारी एवं पिछले दिनों रोटरी क्लब अपना एवं नगर परिषद मेघनगर एवं जनसहयोग से मुक्ति धाम पर दो केंची का निर्माण किया गया।