Ad 1
Ad 2
Ad 3

मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, लिए गए ये अहम फैसले

भोपाल, मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने कैबिनेट में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमने 29 की 29 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. मोहन यादव की सरकार ने एक रिकॉर्ड बनाया है. मध्य प्रदेश में 61% मतदान हुआ और केवल बीजेपी पार्टी को वोट मिले। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है. मोदी ने कैबिनेट में जगह पाने वाले सभी 6 मंत्रियों को बधाई दी. मध्य प्रदेश सरकार सदैव किसानों के हित में कार्य करती है। सरकार ने किसानों को बिजली बिल में सब्सिडी दी है. सरकार विभिन्न विभागों को 24 हजार 420 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है.

सामान्य श्रेणी के किसानों को 13 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी मिलती है. स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार किया जाए। पदोन्नति से भरी रिक्तियाँ सीधी भर्ती से भरी जायें। 1214 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। पदोन्नति अर्ध पदोन्नति एवं सीधी भर्ती के माध्यम से होगी। भारतीय स्वास्थ्य मानक स्थापित किये गये हैं, 6 हजार नये पद स्वीकृत किये गये हैं। तीनों विश्वविद्यालयों को उच्च शिक्षा से जुड़ने का निर्देश दिया गया

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1