हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल अनीस साबरी का कव्वाली प्रोग्राम।
ब्यूरो चिफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी। झाबुआ
हिन्दुस्तान के मशहूर कव्वाल अनीस साबरी को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की सुबहा तक चलता रहा कव्वाली का प्रोग्राम।
आली पहाड़ियों के बिच अति प्राचिन चमत्कारी दरगाह शरीफ हजरत गरीब शाह वली सरकार के आस्ताने पर उर्स मुबारक के शानदार प्रोग्राम मे हजारो लोगों ने शिरकत की।
अति प्राचीन चमत्कारी दरगाह शरीफ पर झरने के भी चर्च आम है।
यहा पानी कहा से आता है आज तक किसी को कोई पता नहीं चल सका दरगाह शरीफ मजार पर अनेक चमत्कारी कार्य भी होते हैं। कव्वाली का शानदार प्रोग्राम हुआ देश के प्रख्यात जाने-माने कव्वाल रईस अनीस साबरी ने सूफियाना एवं निस्बती एक से बडकर एक कलाम पेश किये आली उर्स में मध्य प्रदेश गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र एव अन्य राज्यों से भी हजारों की तादाद में समाजजन एवं कव्वाली के शौकीनो ने शिरकत की!
आली उर्स कमेटी के सदर इमरान मदनी ने बताया की उर्स मुबारक को सफल बनाने के लिए हमारी कमेटी ने लगातार 3 महीने तक पुरी लगन मेहनत से कार्य किया मे हमारी कमेटी के सभी मेंबर्स एवं कव्वाली के शौकीनों का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं क्योकी इन सभी लोगो की मेहनत रग लाई ओर हमारे प्रोग्राम को चार चांद लग गए !
कव्वाली के प्रोग्राम में दूर दराज के राज्यो के प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ने शिरकत की हिंदुस्तान के प्रसिद्ध कव्वाल रईस अनीस साबरी ने जब एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये तो कव्वाली के शौकीनो ने झूमते हुए लाखो रुपयो की बारीश की !