Ad 1
Ad 2
Ad 3

सियागंज में शंकर लालवानी का सम्मान समारोह।

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर

दी सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में देश में सर्वाधिक मतो से लोकसभा चुनाव जीतने वाले सांसद शंकर लालवानी का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमे सियागंज के अध्यक्ष रमेश खण्डेलवाल , महामंत्री प्रतिपाल टोंग्या, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, महारानी रोड व्यापारी महासंघ अध्यक्ष जितेंद्र रामनानी ,दलाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष बिसान , , न्यू सियागंज ट्रेडर्स एसो. सचिव अरुण पटेल, यशपाल कुंदवानी, किशोर वरलानी, रजत बेड़िया, संजय आहूजा, सुधीर चौपड़ा -सहित कई गणमान्य व्यापारी व संस्था पदाधिकरियों ने शंकर लालवानी को ऐतिहासिक वोटों से जीतने पर स्वस्गत कर बधाई दी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.