थाना चिरूला पुलिस द्वारा ग्राम चिरूला में शिविर लगाकर साइबर अपराधों के बारे में किया गया जागरुक।
पुलिस द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व महिला सुरक्षा जागरूकता हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को साइबर अपराध के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे , एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना चिरूला प्रभारी उप निरीक्षक नितिन भार्गव मय थाना स्टाफ के साथ ग्राम चिरूला पहुंचे जहां पंचायत भवन के अंदर वने माता के मंदिर पर शिविर लगाकर मंदिर के पुजारी व महिला, पुरुष एवम् बच्चों को धार्मिक एवं सामाजिक, साइबर संबंधी अपराध व महिला सुरक्षा संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु जागरूक किया एवम् साइबर हेल्प लाइन 1930 व महिला हेल्प डेस्क 1090 .के बारे में बताया तथा महिला एवम् बच्चों को लेगिंग अपराध के बारे में जागरूक किया एवम् समझाइश दी गई।