गौ-वंश वध एवं परिवहन करने वाला गिरोह पकड़ा गया |Tcs24News
गुलशन परुथी | उज्जैन
गौ-वंश वध एवं परिवहन करने वाला गिरोह आठ आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज।
थाना माकडोन पुलिस ने गौ-वंश वध एवं परिवहन के प्रकरण में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
अन्य चार फरार आरोपियों की तलाश जारी।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अवैध रूप से शराब,मादक पदार्थ गोवंश आदि की तस्करी करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना माकडोन के अपराध क्रमांक 127/2023 धारा 429,295-ए आई.पी.सी., 4,6,9 गौवंश वध प्रतिशेध अधि., 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में दो माह से फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद कासिम पिता अब्दुर बसीर अब्बासी जोकि थाना नरवर पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका था,पूछताछ के दौरान माकडोन के ग्राम झालरा में हुए गौ वंश हत्याकांड में भी संलिप्त होना स्वीकार किया, जिस पर से माकडोन पुलिस ने आरोपी को थाना माकडोन के अपराध क्रमांक 142/2024 धारा 429,295-ए आई.पी.सी., धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम में फॉर्मल गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार किया जाकर अन्य चार फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपी मोहम्मद कासिम पिता अब्दुर बसीर अब्बासी के विरूद्ध पूर्व में भी इंदौर तथा उज्जैन जिले में दर्जनों से भी ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी मोहम्मद कासिम पिता अब्दुर बसीर अब्बासी का आपराधिक रिकॉर्ड-
1. थाना सदर बाजार जिला इंदौर-
A. अपराध क्रमांक – 47/2003 धारा 294, 506, 34 भादवि.
B. अपराध क्रमांक – 458/2011 धारा 363, 366, 34 भादवि. 3,1,10 SC/ST एक्ट.
C. अपराध क्रमांक – 39/2013 धारा 188भादवि.
D. अपराध क्रमांक – 56/2013 धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506, 336, 324 भादवि.
E. अपराध क्रमांक – 354/2012 धारा 25 आर्म्स एक्ट.
F. अपराध क्रमांक – 425/2012 धारा 13 जुँआ एक्ट.
G. अपराध क्रमांक – 183/2016 धारा 34 आबकारी एक्ट.
H. अपराध क्रमांक – 417/2011 धारा 13 जुँआ एक्ट.
I. अपराध क्रमांक – 40/2015 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि.
J. अपराध क्रमांक – 242/2015 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि.
K. अपराध क्रमांक – 298/2017 धारा 323, 294, 506, 34 भादवि.
2. थाना चंदन नगर जिला इंदौर-
A. अपराध क्रमांक – 462/2007 धारा 294, 427, 506, 34 भादवि.
B. अपराध क्रमांक – 10/2009 धारा 294, 506, 34 भादवि.
सराहनीय कार्य– आरोपी की फार्मल गिरफ्तारी में थाना माकडोन प्रभारी श्री रामकुमार कोरी, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह राजपूत, प्रआर मनोहर जाटव, आर. राममूर्ती रावत की मुख्य भूमिका रही ।