Ad 1
Ad 2
Ad 3

सेंटर पॉइंट सीएससी को हबीब मास्टर की ओर से घड़ी भेंट |

आकोला से (जाहिद खान) | ऑनलाइन डिजिटल तथा सेतु की सुविधाओं के लिए शहर में प्रख्यात शाहनवाज द्वारा संचालित सेंटर पॉइंट सीएससी सेंटर डिजिटल सेवा का समंदर बना हुआ है हर प्रकार की सेवाएं यहां से नागरिको की प्रदान की जा रही है, जिसकी वजह से नागरिको में इसके प्रति प्रेम और सम्मान अधिक बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अकोट फाइल निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक जिन्हें हबीब मास्टर के नाम से जाना जाता है उनके द्वारा सेंटर पॉइंट सीएससी को घड़ी भेंट दी गई तथा टाइम मैनेजमेंट का संदेश दिया। इस समय इसके संचालक ने बताया 3 कुशल स्किल वाले व्यक्तियों की टीम हर प्रकार की डिजिटल सेवा देने के लिए ततपर रहती हैं, कई जगह ऐसा देखा गया है कि सरकारी योजनाओं का नागरिक लाभ नही उठा पाते क्योंकि उन्हें मध्यम ही सही नही मिलता , इसी के मद्देनजर हमारी यही कोशिश है कि सरकार की योजनाओं को हर घर तक हम पहुंचाए ताकि देश के नागरिको की उन्नति हो।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.