Ad 1
Ad 2
Ad 3

थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में जिला पुलिस बल एवं सीएपीएफ के जवानों का फ्लैग मार्च आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

ग्वालियर पवन परुथी 13.03.2024 

आगामी लोकसभा आमचुनाव-2024 को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय सुश्री हिना खान के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.03.2024 को ग्वालियर पुलिस द्वारा सांय विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में जिला पुलिस बल एवं सीएपीएफ की कंपनी के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में निकाले जा रहे फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष व निर्भीक होकर आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराना है और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है तथा असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है कि यदि उनके द्वारा क्षेत्र में माहौल खराब कर अशांति फैलाने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी

आज विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र छारी एवं सीएपीएफ के कंपनी कमांडर श्री एस.एस. तोमर के नेतृत्व में निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च रूट-01 छोटी-छोटी गलियों व बस्तियों से होते हुए महलगांव मस्जिद, सोफिया कॉलेज, आरोग्यधाम, करौली माता मंदिर, पंतनगर, संस्कार स्कूल, कर्मचारी आवास कॉलोनी, हरिजन बस्ती, डाइट कॉलेज होते हुए जज कालोनी में समाप्त हुआ।

रूट-02 वाहन से फ्लैग मार्च अलकापुरी, ओहदपुर गांव, यशोदा रेसीडेंसी, एड्रस कॉलोनी, कृतिम एन्क्लेव, सिंधिया नगर मल्टी, दांगी बाबा मरघट पहाडी, रेल्वे फाटक, आर०एस०पुरम, विवेकानंद नीडम, रजिस्ट्रार कार्यालय, मेट्रो टावर, सत्यम ग्रीन, अलकापुरी तिराहा, आईआईटीएम कॉलेज, कुलपति चौराहा, सचिन तेंदुलकर मार्ग, आरकेवीएम, कुलपति चौराहा, गोविंदपुरी पुलिस चौकी, चंबल कॉलोनी, सुभाषचन्द्र बोस कॉलोनी, गोविंदपुरी चौराहा, होटल गोल्डन पटेल नगर, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के बगल से साइट नंबर-1 सिटी सेंटर, केनरा बैंक चौराहा, दून पब्लिक स्कूल, होटल सेंट्रल पार्क, तानसेन होटल चौराहा, गांधी रोड पुराना सर्किट हाउस, मानिक विलास कॉलोनी, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, डीआरडीओ, आरोग्यधाम, राजमाता चौराहा, सालासर मंदिर, हाईकोर्ट रोड से वापस अलकापुरी तिराहा से वापस थाना विश्वविद्यालय पर समाप्त हुआ।

फ्लैग मार्च प्रारम्भ करने से पूर्व मार्च में शामिल पुलिस जवानों को ब्रीफ किया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व ड्यूटी हेतु ग्वालियर आए सीएपीएफ के अधिकारी व जवानों का स्वागत किया और कहा कि आपके सहयोग से लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराएंगे। फ्लैग मार्च के दौरान ग्वालियर पुलिस द्वारा आमजन से चुनाव के दौरान शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील की और अपराधियों को कड़ा संदेश दिये कि उनके द्वारा यदि आगामी लोकसभा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। ग्वालियर पुलिस द्वारा इस प्रकार के फ्लैग मार्च जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में भी निकाले जाएंगे। ग्वालियर पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक थाना क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया जा रहा है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1