औषधि विभाग की टीम ने दो मेडिकल पर की छापामार कार्रवाई, मेडिकल स्टोर संचालकों में मचा हड़कंप।
पवन परुथी - ग्वालियर/डबरा
जिले की औषधि विभाग की टीम ने डबरा पहुंचकर मेडिकल स्टोर पर छापा मार करवाई की है जिसमें दो मेडिकल संचालकों से दस्तावेज मांगे हैं वही मेडिकल स्टरों को बंद रखने की हिदायत भी दी है।
दरअसल जिले की ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा ने बताया है कि शहर में मंगला स्कूल रोड पर संचालित हो रहे माही मेडिकल संचालक राहुल सोनी द्वारा गलत पत्ते पर मेडिकल संचालन किया जा रहा था इसके बाद मेडिकल संचालक से दुकान दवा क्रय विक्रय संबंधी दस्तावेज मांगे गए हैं साथ ही दस्तावेजों की पूर्ति न होने तक मेडिकल स्टोर को बंद रखने की कार्रवाई की गई थी इसके अलावा अगर सन चौराहे पर स्थित गणेश मेडिकल स्टोर को भी जांच किया जहां मेडिकल संचालक द्वारा लाइसेंस नहीं दिखा पाए हैं वहीं उन्होंने दो दिन का समय भी ड्रग विभाग की टीम से मेडिकल स्टोर द्वारा संचालक द्वारा मांगा है