मेघनगर 43 लाख की लागत से बनने वाले डमर रोड का भूमि पूजन लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान ने किया
ब्यूरो चीफ रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ
मेघनगर नगर परिषद द्वारा मध्य प्रदेश शासन की योजना के तहत लाखों के डमर रोड का भुमी पुजन किया गया
प्रदेश अध्यक्ष अ ज जा कलसिंह भाबर, लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान, जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल, जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया, सोमसिंह सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम भाई ताहेड, रामसीह मेरावत, किशोर शाह, आदी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रम्भापुर रोड से रेलवे बाउंड्री तक डामर रोड का भूमि पूजन किया गया
प्रसिद्ध धार्मिक धाम पीपलखुटा, रम्भापुर, मदरानी,माडली आदी सैकड़ों गांव के लोग वर्षों से परेशान थे ! डामर सड़क बनने से क्षेत्रवासीयो में बहुत उत्साह है ! भूमि पूजन कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान द्वारा विधिवत गेती चलकर भूमि पूजन किया गया !
इस अवसर पर सरपंच प्रदीप पागला चरपोटा, बालु चरपोटा, पार्षद शायदा भाबर, लाखन देवाणा, संतोष परमार, गंगा वसुनिया, आदी की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया !