CMHO ने किया नसीराबाद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
राजेश वर्मा - जयपुर, राजस्थान
अजमेर जिला मुख्य स्वास्थ्य एवम चिकित्सा अधिकारी ज्योत्सना रंगा ने नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया । राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद के प्रमुख चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने बताया कि मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना रंगा के नसीराबाद आने का मुख्य कारण जनता हॉस्पिटल का अवलोकन एवं उसके संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देना था । सर्वप्रथम उन्होंने जनता हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और फिर नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंची और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया । CMHO ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर करते हुए सफाई व्यवस्था को सराहा तथा चिकित्सालय में प्लांटेशन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
CMHO से चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ सहित चिकित्सकों की कमी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि रिपोर्ट बनाकर स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा चुकी है तथा शीघ्र ही चिकित्सालय के रिक्त पदों पर भरती की जाएगी ।