थाना जनकगंज में शिकायतों के निराकरण हेतु जनशिविर का आयोजन।
संदीप शुक्ल | ग्वालियर
एसपी ग्वालियर के निर्देश पर थाना जनकगंज में शिकायतों के निराकरण हेतु जनशिविर का आयोजन कर शिकायतकर्ता की समस्याओं का निराकरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लंबित शिकायती आवेदन पत्रों का शीघ्र निराकरण करने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को लंबित शिकायती आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु जनशिविर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे लंबित शिकायतों को त्वरित निराकरण किया जा सके।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये थाना प्रभारी जनकगंज निरीक्षक श्री विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना जनकगंज पर शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने हेतु आज दिनांक 30.05.2024 को जनशिविर का आयोजन कर शिकायतकर्ताओं को थाना जनकगंज पर तलब किया गया। आज लगाए गए जनशिविर में थाना जनकगंज पर कुल 60 शिकायतों के आवेदक एवं अनावेदक उपस्थित हुए। जिनको नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर श्री आयुष गुप्ता(भा.पु.से.) एवं निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान द्वारा थाना जनकगंज स्टाफ को उपस्थित रखकर सुना गया और उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। जिसमें 35 शिकायतों में दोनों पक्षों का आपसी सहमति से राजीनामा कराया गया एवं शेष शिकायतकर्ताओं के आवेदन पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित जांचकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाकर कार्यवाही की गई।