विभिन्न संस्थाओं ने भाजपा नेता महफूज़ पठान का स्वागत कर जन्मदिन का जश्न।
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
बीती रात जश्न का माहौल था। गुलदस्ते,हार-फूल,साफे और तोहफों के साथ सभी दोस्त अपने हरदिल अज़ीज़ महफूज़ पठान के जन्मदिन पर खुशियां ज़ाहिर करने पहुंचे। खजराना पॉवर हाउस सर्विस रोड स्थित द कार’स क्लब के चाहने वालों ने ख़ुशियों का इज़हार कर ममहफूज़ पठान को दिल से मुबारकबाद दी। उनका विभिन्न संस्थाओं द्वारा जन्मदिन पर स्वागत कर बधाई देना ऐसा लग रहा था जैसे जन्मदिन का जश्न के बजाय उनका नागरिक अभिनंदन किया जा रहा हो।
बधाई देने वालों का तांता उनकी शोहरत को बयां कर रहा था।द कार’स क्लब , कर्बला इंतेजामिया कमेटी,अंजुमन कमेटी, तुकोगंज वक़्फ़ कमेटी,मोरी वाली दरगाह कमेटी,,एपीजे कलाम फाउंडेशन, सहित अनेक संस्थाओं के अलावा शहर की जानी-मानी हस्तियों ने उन्हें मुबारकबाद दी। दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। महफूज़ पठान को जन्मदिन पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख, भाजपा नेता अनीस खान, मोरी वाली दरगाह कमेटी के सदर इस्माइल खान, खजराना के पार्षद हाजी उस्मान पटेल, भाजपा नेता अन्नू पटेल, तुकोगंज दरगाह के कार्यपालन अधिकारी अशफाक गोलू,छीपा देहलवी समाज के अध्यक्ष अनवर देहलवी, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली,एपीजे कलाम फाउंडेशन के अध्यक्ष साजिद रॉयल,मंडल अध्यक्ष इम्तियाज़ मेमन, प्रदेश मंत्री ,बबलू खान,अमजद लाला, साजिद गुड्डू,, इक़बाल अज्जु, अज़हर अंसारी, डॉक्टर खलीकउर रहमान आदि ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।