हैदराबाद से इंदौर तशरीफ़ लाये यजदानी बाबा का किया इस्तक़बाल।
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
क्लीन सिटी इंदौर में मिलता बहुत प्यार व अपनापन-मीर मुज़्तबा यजदानी।
देश की सबसे क्लीन सिटी इंदौर के लोगों से बहुत अपनापन व प्यार मिलता है। जिस शहर के नागरिक इतने मिलनसार तहज़ीब वाले हो तो उसका समाज पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। जैसा यह शहर साफ-सुथरा व सुंदर है, वैसे ही यहां के लोग भी सफाई पसन्द हैं।यह बात नवाबों के शहर हैदराबाद से इंदौर तशरीफ़ लाये सूफी मीर मुज़तबा यजदानी बाबा साहब ने अपने सम्मान के प्रतिउत्तर में कही। वे हज़रत नियाज़ अली शाह नक्शबंदी के सालाना उर्स की सूफियाना रिवायत (परम्पराओं) को निभाने के लिए चार दिवसीय दौरे पर इंदौर तशरीफ़ लाये। जहां उनका गर्मजोशी से खजराना रिंग रोड पर समारोहपूर्वक इस्तक़बाल किया गया।
इस मौके पर उमराह अदा कर लौट रब्बानी मियां व सुब्हानी मियां का भी स्वागत किया गया। समाजसेवी अनीस खान ने उनकी गुलपोशी की व इत्र लगाकर इस्तकबाल किया इस मौके पर , महफूज़ पठान, जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष रेहान शेख, अन्नू पटेल, कार्यपालन अधिकारी अशफाक हुसैन, पार्षद उस्मान पटेल, डॉक्टर खलीकउर्रहमान, कुदरत पहलवान, कर्बला कमेटी के अध्यक्ष फ़ारूक़ राईन, इस्माईल ख़ान शाहिद अली इंजीनियर आज़ाद पटेल, प्रदेश मंत्री बबलू खान, वकील पठान, साजिद गुडडू,जमील लाला,, मोइन अनीस खान, आदिल अनीस खान,साजिद रॉयल,अनवर देहलवी, इक़बाल अज्जु, अज़हर अंसारी ने हारफूल पहनाकर व साफा बांधकर यज़दानी बाबा साहब का इस्तक़बाल किया। कार्यक्रम का संचालन अनीस खान ने किया। आभार महफूज़ पठान ने माना। हैदराबाद से हज़रत मीर मुज़तबा यजदानी बाबा 31 मई को सुबह परम्परागत चादर शरीफ पेश करेंगे। इसके बाद यजदानी बाबा की जानिब से दिनभर लंगर-ए-आम होगा।