सीजीएम ने किया लायब्रेरी, जिम, बैडमिंटन केंद्र का दौरा।
ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर
कल्याणकारी, शिक्षाप्रद गतिविधियों के सुचारू संचालन और युवाओं में शिक्षा के साथ खेल में दिलचस्पी पैदा कर उनके सर्वागीण विकास के लिए कोशिशें की जा रही है। इसी क्रम में बिजली कंपनी के सीजीएम रिंकेश कुमार वैश्य ने पोलो ग्राउंड मुख्यालय स्थित ज्ञानमित्र लायब्रेरी का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं से भी चर्चा की। लायब्रेरी में मौजूद किताबों, समाचार पत्रों व अन्य पठन- पाठन की सामग्री की जानकारी ली।
श्री वैश्य ने जिम का भी निरीक्षण किया, इसके बाद बैडमिंटन कोर्ट का भी दौरा किया। वहां भी आने वाले खिलाड़ियों एवं विद्युत कर्मचारी, अधिकारियों के बारे में जानकारी ली। श्री वैश्य ने तीनों ही केंद्रों का कुशलतापूर्वक संचालन करने, स्वच्छता, समय पालन इत्यादि को लेकर ध्यान देने के निर्देश भी किए।