Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा सम्मान समारोह।

गुलशन परुथी | ग्वालियर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा दर्पण कॉलोनी के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक नारायण सेजवलकर , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राहुल शर्मा डिप्टी कमिश्नर , विनोद केसवानी जी , संपादक: सत्यम वाणी , ललिता दीदीजी ,भाजपा नेत्री उपस्थिति रही| कार्यक्रम की अध्यक्षता गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ज्योति दीदी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से सांसद विवेक नारायण सेजवलकर जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है और यह तभी संभव हो सकता है जब हम भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के व्यक्तित्व को विकसित करें और यह कार्य ब्रह्मा कुमार भाई बहन बखूबी कर रहे हैं और सभी बधाई के पात्र हैं |

आदरणीय राहुल शर्मा जी डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हमें अपने व्यक्तित्व को सुधारने के लिए अपने विचारों पर गौर करना होगा अपने सोचने की प्रक्रिया में सुधार करके हम अपने जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं | आदरणीय ज्योति दीदी जी ने कहा की खुश रहने के लिए हमें बड़े मौकों का इंतजार नहीं करना चाहिए बल्कि छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढने का प्रयास करना चाहिए| सत्यम वाणी के संपादक विनोद केसवानी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आपके चेहरों से ही आपकी खुशी वया हो रही है जिससे यहां का वातावरण खुशनुमा बन गया है।

विश्वविद्यालय का परिचय बी.के.आशीष भाई , कार्यक्रम का संचालन बीके सतनाम भाई एवं सभी का आभार प्रदर्शन श्री राम निवास शर्मा जी ने किया इस अवसर पर ममता बहन, अर्चना बहन, सविता बहन ,सृष्टि बहन पूजा बहन , प्रसाद भाई और बड़ी संख्या में भाई बहन उपस्थित थे कुमारी अयाती ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.