Ad 1
Ad 2
Ad 3

दिल्ली फुटबॉल लीग 26 से, पुलिस करेगी मैचो की निगरानी ताकि ना हो मिली भगत।

विजय कुमार - नई दिल्ली

तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग (फुटबाल) 26 सितंबर से अंबेडकर स्टेडियम मैदान पर खेली जाएगी जिसमें राजधानी के टॉप 12 क्लब भाग लेंगे। यह घोषणा आज यहां डीएसए के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में की। इस अवसर पर डीएसए के कोषाध्यक्ष लियाकत अली, लीग सब कमेटी के चेयरमैन विक्रमजीत, संयोजक हरगोपाल, सदस्य हाफिज वा राजेश झजरिया भी मौजूद थे।

अनुज के अनुसार गत विजेता गढ़वाल हीरोज, उप विजेता रॉयल रेंजर्स, भारतीय वायुसेना, फ्रैंड्स यूनाइटेड,वाटिका एफसी, सुदेवा, दिल्ली एफसी, सीआईएसएफ, तरुण सांघा, नेशनल यूनाइटेड, और सीनियर डिवीजन से प्रोमोटेड हिंदुस्तान एफसी और यूनाइटेड भारत भाग लेने वाली टीमें हैं। मुकाबले डबल लेग आधार पर खेले जाएंगे। विक्रमजीत ने बताया की मैचों के विधिवत आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संवाददाताओं के तीखे सवालों का जवाब देते हुए अनुज ने माना कि लीग में सुधार की बड़ी संभावना है। खासकर, कुछ टीमों और खिलाड़ियों द्वारा फिक्सिंग और सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। पिछले सत्र में दस खिलाड़ियों पर गंभीर कार्यवाही की गई थी और आगे भी और कड़े कदम उठाए जाएंगे। दोषी खिलाड़ियों और टीमों पर नियंत्रण लगाने के लिए तीन सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया गया है, जोकि मैदान के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी।

अध्यक्ष के अनुसार सभी गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जाएगा और किसी भी दोषी को माफ नहीं किया जाएगा। मैंचो की निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस का सहयोग लिया जा रहा है ताकि मैच फिक्सिंग नहीं की जा सके। ताकि खेल से खिलवाड़ करने वाले क्लबों से सख्ती से निपटा जाएगा।

एक सवाल के जवाब में अनुज ने बताया कि उनका लक्ष्य खिलाड़ियों को अधिकाधिक नौकरियां दिलाने का है। ऐसा तब ही संभव है जब सांस्थानिक लीग को नियत समय पर आयोजित किया जाए। विभिन्न संस्थानों से संपर्क करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1