Ad 1
Ad 2
Ad 3

पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में उज्जैन पुलिस ईकाई में संपन्न हुआ वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण ।

गुलशन परुथी | उज्जैन 

ओह्म साईं फरिश्ते फाउंडेशन के तत्वाधान में सामुदायिक पुलिस भवन में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा समस्त अधिकारियो/कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श जागरूकता शिविर का आयोजन।

शिविर में उज्जैन शहर एवं देहात के कुल करीब 700 अधिकारी/ कर्मचारी एवम् उनके परिवारजन रहे मौजूद ।

पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशन में पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री नवनीत भासीन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन पुलिस लाइन उज्जैन में पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाने एवं उनके स्वस्थ व फ़िटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण ओह्म साईं फरिश्ते फाउंडेशन के सौजन्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

आज दिनांक 25.05.24 को प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 वर्ष से अधिक आयु के 570, 45 वर्ष से कम आयु के 100 पुलिस कर्मियों एवम् परिजनों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया, डॉ. पारितोष राजपूत हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वप्निल पेंढारकर पेट लीवर विशेषज्ञ, डॉक्टर एस.के. शर्मा (पुलिस चिकित्सा अधिकारी पुलिस लाइन उज्जैन) आँत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर पुष्पेन्द्र जैन डे जनरल सर्जन, डॉक्टर विशाल पाटीदार छातीदमा,टी.व्ही. रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर गार्गी मूल्ये कैंसर रोग विशेषज्ञ , डॉक्टर शिल्पा कोठारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर वरुण कोठारी त्वचा/कॉस्मेटिक विशेषज्ञ, डॉक्टर प्रज्ञान त्रिपाठी आयुर्वेद पंचकर्म विशेषज्ञ, डॉक्टर जितेंद्र शर्मा मेडिकल ऑफ़िसर जिला चिकित्सालय उज्जैन, डॉक्टर उमेश राय मेडिकल ऑफ़िसर रेलवे चिकित्सालय उज्जैन, डॉक्टर देवेश पाल फिर फिजियोथेरेपिस्ट, डॉक्टर प्रियंका पाल, डॉक्टर सरफराज़ ख़ान, डॉ. समंवय गोकुलदास, डॉ. जितेंद्र रायकवार स्थापक अध्यक्ष साईं फरिश्ते फ़ाउण्डेशन अधिकारी ने पुलिस कर्मियों, एवं उनके परिजनों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया।

पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को स्वास्थ के प्रति जागरूक हेतु प्रतिदिन शारीरिक व्यायाम करने को प्रेरित किया, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समस्त विशेषज्ञ चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ,प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर सम्मान किया ।

रक्षित निरीक्षक श्री रंजित सिंह राणावत द्वारा भोजन कराकर सभी का आभार व्यक्त किया, उक्त शिविर में उज्जैन पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारिगण उपस्थित रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1