Ad 1
Ad 2
Ad 3

मोटिवेशनल स्पीकर उषा दीदी आईं, आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम – 7 से 9 फरवरी

ग्वालियर गुलशन - परूथी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर राजयोगिनी बीके उषा दीदी मंगलवार शाम को ग्वालियर आईं। स्थानीय केंद्र में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इससे पहले शिवपुरी लिंक रोड स्थित जीएसए कॉलोनी में भी जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीके आदर्श दीदी, बीके प्रह्लाद, बीके महिमा, बीके डॉ. गुरचरण, बीके जीतू, बीके पवन, बीके सुरभि, बीके रोशनी, राजेंद्र अग्रवाल, संतोष बंसल राजेश। आहूजा, रेखा अरोरा, संतोष गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रहलाद भाई ने बताया कि उषा दीदी 7 फरवरी को सुबह 8 से 10 बजे तक सकारात्मक सोच से सकारात्मक बदलाव, शाम 5 से 7 बजे तक खुशियों को अवसर दें, 8 फरवरी 2024 को सुबह 8 से 10 बजे तक तनाव मुक्त जीवन, से शाम 4 से 5 बजे तक. शाम 6 से 7:30 बजे तक वह आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर सभी को संबोधित करेंगी. उपरोक्त सभी कार्यक्रम चेम्बर ऑफ कॉमर्स के राजमाता विजयाराजे सिंधिया सभागार में आयोजित किये जायेंगे। 9 फरवरी को संस्थान से जुड़े भक्तों के लिए सायं 4 से 5.30 बजे तक प्रभु उपहार भवन माधौगंज एवं सायं 6 से 7.30 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम होगा, जिसका विषय गीता सार है। सफल जीवन, हर मुश्किल का समाधान। . उषा दीदी तीनों दिनों के बीच में तीन अलग-अलग नई इमारतों में राजयोग ध्यान केंद्रों का उद्घाटन भी करेंगी। इस मौके पर जोनल डायरेक्टर राजयोगिनी बीके अवधेश दीदी भी मौजूद रहेंगी। 7 फरवरी को दिव्यधाम झूलेलाल कॉलोनी समाधिया कॉलोनी में, 8 को वैकुंठ धाम मुरार सेवा केंद्र (टप्पा तहसील के पास) और 9 फरवरी को विद्या विहार सिटी सेंटर, सेवा केंद्र शक्ति भवन न्यू कलेक्टोरेट के सामने, ग्वालियर की बहनों से मुलाकात करेंगे। और भोपाल जोन मालनपुर स्थित केंद्र पर। बीके रुखमणी बहन, बीके चेतना बहन, बीके ज्योति सहित ग्वालियर की सभी बहनें उपस्थित रहेंगी।

 
 

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1