मेवाती समाज ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान से नवाजा।

ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर

इंदौर/कन्नौद। काबलियत कभी किसी की मोहताज नहीं होती। अगर आप में काबलियत है तो दुनिया की कोई ताकत आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। यह साबित कर दिखाया मेवाती समाज के होनहार बच्चों ने।

मेवात समाज वेल्फेयर ऐक्टिविटीज़ सतवास एवं कन्नौद के बैनर तले मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान का कार्यक्रम कन्नौद के लक्ष्मी पैलेस गार्डन में सम्पन्न हुआI कार्यक्रम में छोटी मेवात सतवास, कन्नौद और खातेगांव के 40 से 50 गाँव में मेवाती समाज की पहली - "मेव पत्रिका- द बॉन्ड ऑफ लव" का विमोचन क्षेत्र के वर्तमान विधायक पंडित आशीष शर्मा, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, जनपद उपाध्यक्ष और जिला सपंचयत सदस्य रमजान खान मेव, प्रोफेसर असद खान इंदौर, मेवाती समाज के संस्थापक अध्यक्ष अब्दुल हफीज बनारसी, संरक्षक सदस्य अयूब खान मेव, वर्किंग कमेटी अध्यक्ष रमजान खान मेव, उपाध्यक्ष मंजूर खान और समस्त कमेटी मेम्बर्स ने कियाI सम्मान समारोह में कक्षा 10वी और 12वी के तकरीबन 120 छात्र छात्राएं,10 नीट क्वालीफायर, एमबीबीएस, नवीन चयनित सरकारी शिक्षक और 15 मुस्लिम स्कालर्स जिन्होंने हाफ़िज़ या आलिम की डिग्री हासिल की उन्हे मोमेंटोज, प्रशस्ति पत्र, मेव -पत्रिका और जे के मेमोरियल कान्वेन्ट स्कूल इंदौर की और से सभी विद्यार्थियों को एक एक पेन और दैनिक मिराज भर समाचार पत्र के प्रधान संपादक द्वारा उपहार दिए गए I कमेटी के सभी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में आए कुछ विशेष मेहमानों द्वारा सभी मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया I

विधायक पंडित आशीष शर्मा ने अपने संबोधन में बताया मेधावी छात्र योजना से मध्यप्रदेश में कई आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं अपनी व्यावसायिक पढ़ाई पूरा करने के सपने को साकार करके डॉक्टर्स ,इंजीनियर आदि बन पा रहे हैं। मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर असद खान ने बच्चों को कृत्रिम बुद्धि यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद कन्नौद के पार्षद फ़ारूक भाई और मेवाती समाज वेल्फेयर एक्टिविटीज़ के संस्थापक अध्यक्ष अब्दुल हफीज बनारसी ने किया। आभार मेवात समाज वेलफेयर वर्किंग कमेटी अध्यक्ष रमजान खान ने मानाI

कार्यक्रम में बतौर अतिथि अकरम खान युवा नेता (काँग्रेस), वहीद सदर पूर्व अध्यक्ष सतवास नगर परिषद, रईस भाई नदी वाले, हाजी हामिद भाई बिचकुआ, निजाम उद्दीन चिश्ती इंदौर, ज़फ़र भाई बबलू इंदौर, नईम मौलाना इंदौर, अब्दुल वहीद साहब उज्जैन, अनीस भाई मेव -प्रधान संपादक दैनिक मिराज भारत, रईस भाई मेव सरपंच डकोदिया, आरिफ़ खान -सचिव मेवात समाज वेलफेयर टीम, यूनुस मेव पिपल्दा, आशिक हुसैन नदी वाले, अमृत मास्टर कन्नोद, मास्टर हबीब खान बनारसी अजनास, सबदर ठेकेदार इंदौर, मास्टर तैयब हुसैन बनारसी इंदौर, मुफीद मास्टर, सलीम मेव इंदौर, अनवर मेव अलवासा, कंवर खान नाई पार्षद, नगर परिषद सतवास, खलील सर सतवास, सादिक हलीम तमखान, नूर खान कांजीपुरा जिला पंचायत सदस्य, मान खान सरपंच साहब, इमरान सरपंच डोकाकोई, इमरान पटेल, फार्मासिस्ट अहमद खान, इकबाल मास्टर, सईद मास्टर, आबिद मास्टर, सलमान बनारसी लहकी, शाहरुख मेव, अनवर मेव, इमरान मेव और कमेटी के सभी पदाधिकारीगण और तकरीबन 1200 से 1500 मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावक और अन्य मेहमान कार्यक्रम में मौजूद रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.