Ad 1
Ad 2
Ad 3

साइबर क्राइम, स्टीकर पालिसी, अन ऑथोराइज़्ड पार्किंग जैसे कई नुद्दों पर पुलिस के रहेगी पैनी नज़र : डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी।

महेश ढौंडियाल - दिल्ली

आज पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत सेक्टर 93, सुपर एमईजी एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट द्वारा कार्यकम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख अतिथि के रूप में डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी राकेश गुप्ता, एसएचओ विंध्याचल तिवारी, चौकी इंचार्ज प्रसून कट्यार, ज़िला मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, फ़ोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवेश चौहान RWA अध्यक्ष सुपर एमआईजी द्वारा की गई। कार्यक्रम में सेक्टर ९३, सेक्टर 82 के कई सोसाइटी जिसमें सुपर एमआईजी, सिल्वर सिटी, पार्श्वनाथ, सुपर टेक, मधुवन अप्पार्टमेंट, पॉकेट ७ आदि सोसाइटी से उनके rwa पदाधिकारी मौजूद रहे। वहाँ मौजूद सभी सेक्टर से आये पदाधिकारी और निवासियों ने अपनी अपनी समस्या पुलिस प्रशासन के सामने रखी जिसमें उनौथोराइज़्ड पार्किंग, रॉंग साइड वाहन चलाना, सोसायटियों में चोरी, सिक्योरिटी गार्डों से आये दिन बदतमीज़ी, स्टीकर पालिसी,, हफ़्ते में लगने वाले बाज़ार में सुरक्षा व्यवस्था आदि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात रखी।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने हर सवाल के जवाब दिये और सभी को आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की कोई भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ढिलाई नहीं की जाएगी और पुलिस पर छोटी बड़ी समस्याओं के लिए तत्पर रहेगी। पुलिस वेरिफिकेशन, बिना स्टीकर की गाड़ियों पर अंकुश लगेगा और पुलिस स्वयं सोसाइटी में जा कर इसका संज्ञान वहाँ के RWA पदाधिकारियों से लेगी। स्टीकर की बड़ी समस्या पर उन्होंने ये साफ़ कर दिया कि सोसाइटी के निवासियों को स्टीकर लगाने के लिए आग्रह किया जायेगा और अगर उसके बाद भी अगर कोई नहीं मानता तो उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही कड़ी जाएगी।

ऑनलाइन फ्रॉड एंड साइबर क्राइम के लिए अवर्नेस पर भी उन्होंने चर्चा करी और उसको ले कर हेल्पलाइन सेल के बारे में भी बताया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1