इस्तकबाल ऐ रमजान पर मौलाना शहनवाज सहाब का भव्य व्याखन
अकोला जफर खान: पवित्र इस्लामिक महीना रमजान 2024 की सम्भावित शुरुवात 11 मार्च से होने वाली है, इसी के मद्देनजर रमजान के महत्व और इसके अधिकार, इबादत एव महत्व पर स्थानीय प्रख्यात इंग्लिश अकैडमी (SPOTON ENGLISH ACADEMY) द्वारा एक दिवसीय भव्य व्याखन (बयान) रखा गया है जिसके प्रमुख वक्ता अल्लामा मौलाना शाहनवाज जुल्फ़ीकारी रहेंगे आयोजको से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम आज 2 मार्च 2024 को शाम 8 बजे से 10 बजे तक रहेगा, कर्यक्रम का स्थल पुरानी सर्वोदय स्कूल के समीप हाजी नगर है। इस्लामिक जगत में रमजान महीना अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है तथा मुस्लिम भाई अपने अल्लाह को खुश करने रोजा एवं इबादत में व्यस्त रहते है इस महीने का इन्तेजार पूर्ण वर्ष किया जाता है इस साल भी मार्च से पवित्र रमजान की शुरवात होने जारही है जिसकी तयारी और बरकत तैयारिया दिखना शुरू हो चुकी है।