जीआरपी प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक, मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में किया गया
भोपाल गुलशन परुथी
सुधीर कुमार शाही, विशेष पुलिस महानिदेशक रेल, म.प्र. भोपाल, के निर्देशानुसार व श्रीमती निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, रेल इंदौर के मागर्दर्शन में शासकीय रेलवे पुलिस म.प्र. के तीनो इकाई भोपाल, जबलपुर व इंदौर के कुल 44 कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जो हाल ही में पदोन्नत होकर आरक्षक से कार्य. प्रधान आरक्षक का पद पर पदोन्नत हुए है उनके कार्य शैली एवं कर्तव्य निर्वहन को बेहतर बनाये जाने हेतु उन्मुखीकरण प्रशिक्षण पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में डीएनए, साइबर क्राइम, एडवांस्ड फॉरेंसिक टूल ई-रक्षक इत्यादि आधुनिक तकनीकि व वैज्ञानिक अनुसंधान इत्यादि का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 16.02.2024 से 05 03.2024 तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमें जीआपी इकाई इंदौर से 12, जीआरपी इकाई भोपाल से 22 व जीआरपी इकाई जबलपुर से 10 कुल 44 प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हुए है। प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में महेन्द्र सिंह सिकरवार, पुलिस महानिरीक्षक, रेल म.प्र.
भोपाल, की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ हुआ । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रशिक्षण के महत्व व प्रशिक्षण का उद्देश्य बताया जाकर लागू होने वाले तीनो नये कानूनो, कर्मचारियों का स्वास्थ्य, पुलिस का आम जन से व्यवहार, कर्मचारियों को तकनीकी की शिक्षा की आवश्यकता, हिस्ट्री सीट, VCNB का महत्व, ICJS पोर्टल इत्यादि के बारे में संक्षिप्त जानकारी बताई गई व पुलिस विभाग से संबन्धित विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया । निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा आयोजित हो चुके प्रशिक्षण सत्रो के बारे में जानकारी दी जाकर प्रशिक्षण और उसके महत्व पर प्रकाश डाला जाकर प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया । कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह उप., पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा प्रशिक्षण के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया गया सौम्या जैन, अति. पुलिस अधीक्षक पीटीसी, इंदौर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गशर्दन व उत्साह वर्धन किया गया । उनि (एम) पूनम शर्मा द्वारा मंच संचान किया गया। मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर, पीटीसी इंदौर के अधिकारी व जीआरपी के अधिकारी कर्मचारी गणों की उपस्थिती में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।