आठ दिन में 957 हज मुसाफिरों का हुआ मेडिकल
ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर
हज यात्रा 2024 पर जाने वाले खुशकिस्मत बन्दे को अल्लाह के घर के दीदार की हसरत लिए हुए हज की तैयारियों और औपचारिकता निभाने में मसरूफ हैं। कोई मेफिकल करवा रहा है तो कोई बैंक में डिपॉजिट कर रहा है। जिला हज कमेटी इंदौर के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया आठ दिन में 957 हज मुसाफिरों का हेल्थ चेकअप कर उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट दिया गया। हज यात्रियों की प्रथम किस्त की समय अवधि बढ़कर 15 फरवरी कर दिए जाने और डॉक्यूमेंट जमा करने की तारीख भी 19 फरवरी तक बढ़ा दिए जाने से जायरीनों ने राहत महसूस की और हज कमेटी का शुक्रिया अदा किया। जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया हज मुबारक पर जाने वाले जायरीनों का लाल अस्पताल (हुकुमचंद पॉली क्लिनिक) पर अब सोमवार 12 फरवरी से मेडिकल जांच का समय सुबह 10 से दोपहर 1 तक रहेगा। जिला अध्यक्ष ने सभी हज मुसाफिरों से दरख़्वास्त की है कि वे जल्द से जल्द तमाम कागज़ी कार्रवाई पूरी कर असुविधा से बचें।