ग्रामीण पत्रकारिता समिति की त्रिमासिक बैठक के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

राजेश वर्मा - जयपुर, राजस्थान

पत्रकार पुरण मल उदय बने भामाशाह, पत्रकार संगठन को दी खातेदारी जमीन दान अजमेर जिले के नसीराबाद उपखण्ड में शनिवार को बाला जी मंदिर प्रांगण में ग्रामीण पत्रकार समिति की त्रेमासिक बैठक का आयोजन कर कई महत्वपुर्ण प्रस्ताव लिए गए

संभागीय अध्यक्ष किशनअवतार पारीक ने बताया की शनिवार को बाला जी मंदिर में प्रांगण में नसीराबाद उपखण्ड के संरक्षक मुकेश वैष्णव की अध्यक्षता में त्रेमासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जीपीएस से निष्क्रिय पत्रकारों का निष्कासन किया गया तथा पांच नए सदस्य योगेश, रवि प्रकाश, गोविन्द शर्मा, सुरेश व विमला वैष्णव को सदस्यता ग्रहण कराई गईं!

और बताया की इस बैठक के मौक़े पर लोहरवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार पुरण मल उदय ने भामाशाह बनकर रामपुरा रोड पर अपनी खातेदारी जमीन में से 50 बाई 50 एक प्लाट ग्रामीण पत्रकार समिति को कार्यालय उपयोग हेतु जमीन दान करने की घोषणा की इस अवसर पर उपस्थित समस्त ग्रामीण पत्रकार सदस्यों ने अजमेर जिला अध्यक्ष पुरण मल उदय के इस समर्पण व त्याग का सम्मान किया इस अवसर पर संभागीय सचिव राजेश वर्मा, केकड़ी जिला अध्यक्ष विजय पारासर, नसीराबाद उपखण्ड के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़, रतन लाल जांगिड़, कमलेश उदय, जितेंद्र उदय, तारा सिंह रावत, रघुनन्दन पारीक, भोमाराम व तेजमल जाट आदि उपस्थित थे

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.