हज की पहली किस्त और दस्तावेज जमा करने की तारीख बढ़ी
ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर
जिला हज कमेटी इंदौर के अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया कि हज यात्रा 2024 के लिए चयनित हज यात्रियों की पहली किस्त की समयावधि 9 फरवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी 2024 कर दी गई है। हज के पवित्र सफर पर जाने वाले हज यात्री जमा कर सकते हैं उनकी पहली किस्त 81,800 रुपये प्रति हज यात्री के हिसाब से 15 फरवरी 2024 तक दी जाएगी. मेडिकल सर्टिफिकेट और दस्तावेज जमा करने की तारीख भी 19 फरवरी तक बढ़ा दी गई है. जिला अध्यक्ष राशिद शेख ने बताया कि आज हज मुबारक पर जाने वाले 20 लोगों की मेडिकल जांच की गई. लाल अस्पताल (हुकुमचंद पॉली क्लीनिक) में किया गया। अब तक सात दिनों में कुल 950 हज यात्रियों की मेडिकल जांच की जा चुकी है. आज 10 फरवरी से मेडिकल जांच का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा.