सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं

रहीम शेरानी झाबुआ

रात्रि 8:30 बजे झकनावदा नगर के राम मंदिर नीम चौक में सरस्वती शिशु मंदिर के भैया-बहनों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा मां शारदे एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना कर किया गया।

इसके बाद विद्यालय की बहनों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया।

नन्हें मुन्ने भैया बहनों द्वारा फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, समूह नृत्य एवं भावनात्मक नाटक आदि कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

दर्शकों ने तालियां बजाकर नन्हें बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

ये रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

इस अवसर पर गवर्निंग कमेटी के अध्यक्ष शेतनमल कुमट, संरक्षक पारसमल कोटडिया, जिला उपाध्यक्ष देवकुंवर बेन पडियार, सामाजिक कार्यकर्ता श्रेणिक कुमार कोठारी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कुमार कोठारी, लक्ष्मण बर्फा, एएसआई बाथू सिंह बिल्लोर, राधेश्यान बैरागी, कांस्टेबल दीपक मौजूद थे।

उन्हें सम्मानित किया गया
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चलते सरस्वती शिशु मंदिर की बहनों व बच्चों द्वारा थर्माकोल से निर्मित राम मंदिर का निर्माण किया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा और सराहना की गयी।


इस उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यालय स्टाफ श्रीमती ज्योति राव, श्रीमती आरती मिस्त्री, कंपनी नैना मिस्त्री, कंपनी सपना राठौड़, कंपनी शानू बगड़िया, श्रीमती शिल्पा कुमत, श्रीमती टीना मिस्त्री, श्रीमती बुलबुल मांडोत, श्रीमती रंजना का योगदान रहा। बर्फा, श्रीमती ज्योति गेहलोत। श्रीमती सीमा राठौड़ ने विद्यालय स्टाफ की बहनों का माला पहनाकर स्वागत किया।

उनका सहयोग सराहनीय था

उक्त आयोजन हेतु कई दिनों से विद्यालय स्टाफ, प्राचार्य अमन राठौड़, श्रीमती ज्योति राव, श्रीमती आरती मिस्त्री, कुमारी नैना मिस्त्री, कुमारी सपना राठौड़, कुमारी शानू बगड़िया ने सभी भाई-बहनों के लिए विशेष तैयारियां कीं। उन्होंने उक्त कार्यक्रम में विद्यालय को मनमोहक प्रस्तुतियाँ प्रदान कीं। स्टाफ का ईमानदारी से सहयोग देखने को मिला. कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष कुमट (जैन) द्वारा किया गया। आभार संस्था के आचार्य नमन सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया।

नई कार्यकारिणी गठित

6 फरवरी को सर्वसम्मति से सरस्वती शिशु मंदिर की संचालक समिति का नवीनीकरण किया गया जिसमें संरक्षक – पारसमल जैन, अध्यक्ष – शेतनमल कुमात, उपाध्यक्ष – हरिराम पडियार, कोषाध्यक्ष – मनीष कुमात (जैन), सचिव राजेश कांसवा, सह सचिव गोपाल सोनी , सह सचिव. प्रवीण बैरागी को मनोनीत किया गया, इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संजय व्यास, लक्ष्मण बर्फा, नारायण राठौड़ (पान विक्रेता), अरविंद राठौड़, राजेंद्र मिस्त्री, ऋषभ कोठारी, आशीष भंगू, गौरव अग्रवाल, रामेश्वर लछेटा, वीरेंद्र चौहान आदि को मनोनीत किया गया. किया गया। उपस्थित लोगों ने सभी नये पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.