जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्रीमती विधि सक्सैना के मार्गदर्शन में न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री अनीश कुमार मिश्रा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विजय पाल सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सहायता की उपस्थिति में अधिकारी सागर अग्रवाल, अधिवक्ता शिवम वर्मा। मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम एवं “समाधान आपके द्वार” योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढेबर बड़ी जिला झाबुआ में निम्नलिखित विषयों पर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश परिवार न्यायालय अनीश कुमार मिश्रा ने कहा कि आज हम आपके बीच मध्यस्थता जागरूकता शिविर एवं समाधान आपके द्वार योजना के तहत आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में शामिल हुए हैं। आम नागरिकों को कानून एवं न्याय व्यवस्था की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है. मध्यस्थता के विषय पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मध्यस्थता एक वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया है जो लोगों को अपने विवादों को अदालत में जाने के बजाय आपस में सुलझाने में मदद करती है। यह लोगों के लिए अपने विवादों को सुलझाने का एक तेज़, सस्ता और अधिक प्रभावी तरीका है। ‘मध्यस्थता’ एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसी विवाद के दोनों पक्ष एक तटस्थ तीसरे पक्ष की मदद से पारस्परिक रूप से सहमत समाधान ढूंढते हैं। यह प्रक्रिया अदालत जाने से बचने और विवादों को स्थायी रूप से हल करने में मदद करती है। न्यायाधीश ने ग्रामीणों को विभिन्न विषयों पर जानकारी भी दी. शिविर में अपने संबोधन में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विजय पाल सिंह चौहान ने नालसा योजना के तहत नशा उन्मूलन एवं गरीबी उन्मूलन पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में नशा उन्मूलन एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दा है।
नशे की लत के कारण न केवल व्यक्ति बल्कि उसका परिवार और समाज भी बुरी तरह प्रभावित होता है। नशे के कारण व्यक्ति का स्वास्थ्य ख़राब हो जाता है, उसकी कार्यक्षमता कम हो जाती है और उसका झुकाव अपराध की ओर भी हो सकता है। नशा उन्मूलन और गरीबी उन्मूलन दो ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें केवल सरकारी प्रयासों से हल नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हम सभी नागरिकों को मिलकर प्रयास करने होंगे। हमें एकजुट होकर इनसे लड़ना होगा और एक बेहतर समाज का निर्माण करना होगा। मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि नशीली दवाओं का सेवन न करें। उन्होंने आदिवासियों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और महिलाओं से संबंधित कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। शिविर में अतिथियों द्वारा 24 फरवरी को आयोजित ”समाधान आपके द्वार” योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि समाधान आपके द्वार योजना का उद्देश्य लोगों को उनके घर के नजदीक ही न्याय दिलाना है। इस योजना के तहत एक निश्चित स्थान पर लोक अदालत/शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां लोग अपने विवादों का निपटारा कर सकेंगे। इस योजना के तहत आप राजस्व, वन विभाग, बिजली कंपनी, न्यायालय, नगर पालिका और अन्य मामलों जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, सीएम हेल्पलाइन, समग्र आईडी आदि के मामलों का समाधान आधार पर करवा सकते हैं। आपसी सुलह समझौते का.
साथ ही प्री-लिटिगेशन के माध्यम से आप ऐसे शमनीय मामलों का, जो अभी तक न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए हैं, आपसी सुलह समझौते के आधार पर समाधान करा सकते हैं। शिविर में विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता शिवम वर्मा ने विधिक सहायता रक्षा प्रणाली, वकालत के लिए निःशुल्क वकील, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।ग्राम सरपंच रसिया भाभोर, ग्राम सचिव छतरसिंह भाभोर,पटवारी इस शिविर में नानूराम एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी सागर अग्रवाल ने किया।