सामाजिक कार्यकर्ता नीरज का एक और सराहनीय कार्य

रहीम शेरानी - झाबुआ

मेघनगर राजेंद्र श्रीवास्तव की मदद से एक वर्ष से लापता टीडू डोडियार का घर मिला सोशल मीडिया के जरिये भटको को मिलाने के कार्य करते है राजेन्द्र श्रीवास्तव, साथ ही सोशल साइट्स के जरिये रक्तदान व लावारिस के अंतिम संस्कार जैसे कई सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहते है।

उनकी सेवाओं से आज कई युवा जुड़कर सेवाओं में आगे आ रहे है जैसे इस भटकते टीटू डोडियार ,महँदीखेड़ा जिला झाबुआ को पुनः अपना घर परिवार मिला है जो करीब एक वर्ष से भी अधिक समय से घर मजदूरी का कहकर गया था पर वापस लौटा नही यह भटकता रहा उसी दौरान इसके पैर पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी ,चोट की जगह टीटू ने प्लास्टिक पन्नी लपेट ली और ऐसे ही घूमता रहा जिसमे कुछ समय बाद सड़न व पस पड़ गया जिसमें असँख्य कीड़े भी हो जाने से इसका आधा पंजा जीव नष्ट कर चुके थे यह लावारिस हालात में इंदौर के MY हॉस्पिटल के बाहर पड़ा था , जिसे इंदौर के समाजसेवी जय्यु जोशी, करीम पठान, महाँकाल संस्था के सदस्यों ने मदद की व अस्पताल में एडमिट करवा कर इलाज करवाया इन्दोर टीम के जय्यु जोशी ने उसका परिचय जाना व उसका विडीओ श्रीवास्तव को भैज मदद चाही गई

श्रीवास्तव ने महज दो घण्टे में परिवार से सम्पर्क कर लिया। आज टीटू अपने परिवार के साथ इन्दोर से मेघनगर के गांव महँदीखेड़ा आ गया टीटू के परिजनों ने इन्दोर के जय्यु जोशी, करिम पठान* मेघनगर के राजेंद्र श्रीवास्तव नीरज का आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.